छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में भारतीय लोकतंत्र की तर्ज पर छात्र परिषद का हुआ गठन

 दल्ली राजहरा मंगलवर 1 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद (स्टूडेंट काउंसिल) का शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस वर्ष विद्यालय में भारतीय लोकतंत्र की तर्ज पर पूर्ण मतदान प्रक्रिया अपनाकर छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन किया। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विभिन्न पदों के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया। मतदान प्रक्रिया पारदर्शी एवं तकनीकी प्रणाली से संपन्न हुई।

 

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा तथा विशेष अतिथि के रूप में नगर थाना प्रभारी श्री रवि शंकर पांडे उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जोसिया मैरी ने की। कार्यक्रम में प्रबंधक सिस्टर सचिता फ्रांसिस, उप प्राचार्या लीना फ्रांसीसी, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैच पहनाकर उन्हें कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य सिस्टर जोसिया मैरी ने कहा – “वर्तमान पीढ़ी को नेतृत्व, अनुशासन और सेवा का मूल्य समझना अत्यंत आवश्यक है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चयनित यह छात्र परिषद न केवल नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देगी, बल्कि विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करेगी।”

🔥🌺नवनियुक्त पदाधिकारी:🌺🔥

👉हेड बॉय _लक्ष्य ओहलन💐💐
👉हेड गर्ल_ दिया पटेल,💐💐
 👉एजुकेशन मिनिस्टर _कुणाल देशमुख एवं आर. स्नेहा💐💐
👉 कल्चरल मिनिस्टर_ एम. साई किरण एवं काव्या साहू, 💐💐
👉डिसिप्लिन मिनिस्टर _विभोर गुप्ता एवं मौली सिन्हा💐💐
👉स्पोर्ट्स मिनिस्टर_ आशीष केरकेट्टा एवं मनप्रीत कौर,💐💐
👉 स्कूल सेक्रेटरी _सोमिल श्रीवास्तव एवं वर्णिका साहू,💐💐
 👉जॉइंट सेक्रेटरी _मान्य जैन एवं आरोन फ्रांसिस, 💐💐
👉 जूनियर रिप्रेजेंटेटिव_ मयंक प्रदीप एवं प्रथा देवांगन💐💐 
👉हाउस कैप्टन _सूर्य प्रताप सिंह एवं दिशा जैन💐💐
👉क्लब इंचार्ज_:लिटरेरी क्लब – अदित जैन एवं पर्णिका रामचंद्र भोई,💐💐
👉इको क्लब – सुजल श्रीवास्तव एवं एलिन भावरा,💐💐
👉हेल्थ एंड वेलनेस क्लब – दिलप्रीत सिंह एवं आस्था जैन,💐💐
👉आर्ट्स क्लब – लवीना निषाद एवं नूर फरहत।💐💐

इस भव्य समारोह ने विद्यालय में लोकतंत्र की भावना को मजबूती दी और छात्रों में नेतृत्व व ज़िम्मेदारी की चेतना को जागृत किया। समारोह का संचालन पूरी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!