छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“आपातकाल के उस काले दौर में RSS, जनसंघ, ABVP ने देश में हुए राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए अभियान चलाया l” – रविंदर गुप्ता

दल्ली राजहरा गुरुवार 3 जुलाई 2025
भोजराम साहू 98937 65541

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के अग्रसेन धाम में लोकतंत्र के काले अध्याय आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपलक्ष्य में आयोजित मॉक पार्लियामेंट (युवा संसद) कार्यक्रम में दल्ली राजहरा नगर के भाजयुमो नेता रविंदर गुप्ता सम्मिलित हो कर बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आपातकाल के विरोध में अपनी बात रखी।

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सरकार ने RSS पर प्रतिबंध लगा दिया, शाखाएं बंद कर दी गईं, हजारों स्वयंसेवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेकिन संघ झुका नहीं। गुप्त रूप से संगठन कार्य चलता रहा,भूमिगत नेटवर्क तैयार किए गए, प्रेस की आज़ादी और राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए अभियान चलाए गए। संघ के स्वयंसेवकों ने जेलों में रहकर भी मनोबल नहीं खोया।

संघ ने नारा दिया — “देश पहले, भय बाद में।”

इस अवसर पर पूरे प्रदेश से लगभग 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी,माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी,माननीय वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी जी, माननीय मंत्री श्री टकराम वर्मा जी, विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी,श्री प्रेमप्रकाश पांडे जी,श्री धरमलाल कौशिक जी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष माननीय श्री शिवरतन शर्मा जी,धरसीवा विद्यायक श्री अनुज शर्मा जी,आरंग विधायक श्री खुशवंत गुरु साहब जी,प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री संजय श्रीवास्तव,श्री रामू रोहरा जी, भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री आलोक डंगश जी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।





