विविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा में बहुड़ा रथ यात्रा धूमधाम से हुआ संपन्न l

दल्ली राजहरा रविवार 6 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541.
जगन्नाथ सेवा समिति के साथ पूरे लौह नगरी दल्ली राजहरा के निवासियों के द्वारा कल शनिवार 5 जुलाई 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , बहुड़ा रथ यात्रा ! हुई भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की मौसी गुड़ीचा के घर से हुई मंदिर वापसी l
जगन्नाथ सेवा समिति और दल्ली राजहरा के समस्त समाज , धार्मिक संगठनों ,श्रम संगठनों और राजहरा वासियों के सहयोग से द्वारा 27 जून आषाढ़ शुक्ल द्वितीय को महाप्रभु जगन्नाथ का विशाल रथ यात्रा का आयोजन किया गया था l
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का एक सप्ताह अपने मौसी ( गुंडिचा ) के घर रुकने के बाद अपने घर वापसी होती है l
इसी मान्यता के तहत कल 5 जुलाई को भगवान जगन्नाथ भगवान ,बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंडप से अपने गंतव्य स्थल गर्भ गृह वापस पहुंचे l
उत्कल समाज द्वारा स्थानीय भाषा में इसे बहुड़ा रथ यात्रा (भगवान की घर वापसी ) कहा जाता है l रथ यात्रा प्रारंभ होने से पहले मंदिर प्रांगण में महाभोग (भंडारा) का आयोजन किया गया था l जहां हजारों की संख्या में नगर वासी ने भोग का आनंद लिया l
भोग के उपरांत महाप्रभु जगन्नाथ को रथ तक में विराजमान कराने का सौभाग्य मृत्युंजय सुथार एवं साहू सर को भगवान बलभद्र को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य दीपक पटनायक एवं चंद्रशेखर को तथा देवी सुभद्रा को रथ में विराजमान कराने का सौभाग्य सुशांत थार एवं दास सर को प्राप्त हुआ l
जहां पर भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा की सभी भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू नगर पालिका के द्वारा पूजा अर्चना कर महाप्रभु से दल्ली राजहरा में अमन चैन और खुशहाली की आशीर्वाद मांगी गई l रथ यात्रा में मनोज दुबे मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर सौरभ लुनिया रमेश मित्तल अशोक बेहरा विजय भंज मृत्युंजय मोहंती दशरथ महंत राजहरा महिला समाज अध्यक्षा श्रीमती रेखा गहरवार शीला जयप्रकाश मिनौती बास्के उपस्थिति रही l
उसके बाद पूरी जोश और उमंग के साथ हजारों की संख्या में नगर वासियों के बीच रथ यात्रा प्रारंभ हुआ l रथ में बैठे महाप्रभु जगन्नाथ भगवान बलभद्र देवी सुभद्रा का नेपाली दुर्गा मंदिर पुजारी धर्मानंद भट्ट के नेतृत्व में राम मंदिर स्वागत किया गया l
यह रथ यात्रा राम मंदिर होते हुए थाना चौक से श्रम वीर चौक , बस स्टेशन चौक , गुप्ता चौक से जैन भवन चौक होते हुए उत्कल समिति स्थित गर्भ गृह में भगवान की पुनः स्थापना हुई lभगवान जगन्नाथ सेवा समिति और उत्कल समाज की ओर से आयोजित इस भव्य कार्यक्रम बहुड़ा रथ यात्रा में समस्त दल्ली राजहरा वासी सम्मलित हुए l
इस कार्यक्रम के तहत दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विशाल महाभोग (भंडारा ) का आयोजन किया था l रथ यात्रा समाप्ति उपरांत जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौधरी ने दल्ली राजहरा के सभी समाजों ,सभी धार्मिक संगठनों , सभी श्रम संगठनों राजहरा के सभी निवासियों एवं पुलिस प्रशासन को भगवान जगन्नाथ की दोनों रथ यात्रा में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया l उन्होंने कहा कि आप सभी की सहयोग से इस विशाल रथ यात्रा को हम लोगों ने भव्यता से संपन्न कराए हैं , जो हमारे लिए अकल्पनीय था l आप सभी के सहयोग ने इसे साकार कर दिखाया l
रथ यात्रा में सहयोग देने सभी समाज के लोग उपस्थित थे l जिनमे प्रमुख रूप से ,तोरण लाल साहू , ,संतोष कुमार यादव दशरथ महंत राजकुमार मुंडा,राजकिशोर मोहंती, विजय भंज राकेश नायक,जॉय बिश्नोई ?तापस गगन पांड्या रीपू नायक, भगवान बिश्नोई , रविंद्र जेना , दामू दीपक पटनायक मृत्युंजय सुथार साहू सर दिवाकर दशरथ मंथन मलयात्री (मलली ) दामिनी साहू द्रौपदी साहू , नंदा पसीने माधुरी मामलो सुथार ,नमिता साहू , अर्चना चौधरी, मिताली सवाई , सुज्ञानी जेना, ज्योत्सना चौधरी , किरण बेहरा ,अनूपा बेहरा , शांति लता मोहंती ,
¹