छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण शिविर राजनांदगांव में संपन्न l

दल्ली राजहरा सोमवार 7 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893765541

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बालोद, राजनांदगांव,मोहला मानपुर जिले के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय वर्ग का आयोजन 4 जुलाई से 6 जुलाई तक राजनांदगांव के अग्रहरि भवन में व गांधी सभा कक्ष में आयोजित किया गया था जिसमे तीनो जिले क्रमशः बालोद,राजनांदगांव,व मोहला मानपुर से पहुँचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया l
 सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में श्री जितेंद्र सिंह पवार क्षेत्र संगठन मंत्री( मध्य क्षेत्र) के करकमलों से वर्ग प्रारंभ हुआ वही देर शाम को विहिप राजनांदगांव विभाग के संगठन मंत्री कन्हैया लाल कुंदन का मार्गदर्शन मिला द्वितीय दिवस 5 जुलाई को प्रान्त उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने गुण व्यवहार पर युवाओं के बीच अपनी बात रखी वही प्रान्त सह मंत्री नंदुराम साहू ने प्रवास,बैठक का महत्त्व व संचालन विषय पर जानकारी दी द्वितीय सत्र में प्रान्त मंत्री विभूतिभूषण पांडेय ने संगठनात्मक ढांचा,समिति गठन व वार्षिक कार्यक्रमो की जानकारी दी वही दिल्ली से पहुंचे केंद्रीय मंत्री विशेष संपर्क विभाग अम्बरीश ने वर्तमान स्थिति व देश मे बदलते परिवेश पर अपना बौद्धिक युवाओं को दिया क्षेत्र अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख चंद्रशेखर वर्मा ने संगठन उद्देश्य,गठन व आयाम पर युवाओं का मार्गदर्शन किया विभाग मंत्री अरुण गुप्ता ने कानून व विधि सम्बंधी जानकारी दी देर रात सत्संग का आयोजन किया गया जहां सुनील वर्मा प्रान्त सत्संग प्रमुख के द्वारा भक्तिपूर्ण संगीतमय भजन प्रस्तुत किया गया वर्ग के अंतिम दिवस प्रान्त संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने समिति के कार्य,रचना व सत्संग बढ़ाने का कार्य पर युवाओं को आवश्यक जानकारी दी l

इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने बजरंग दल के कार्य,स्थापना,उद्देश्य व आयाम पर चर्चा की शाम को वर्ग का समापन जितेंद्र सिंह के प्रमुख उपस्थित में सम्पन्न हुआ l

वर्ग में पालक अधिकारी विभाग सह मंत्री प्रशांत दुबे थे वर्ग में तीनों जिलों के विहिप संगठन के जिला समिति के कार्यकर्ताओं का बैठक भी सम्पन्न हुआ जिसमें जुलाई व अगस्त माह में संगठन कार्यक्रम करने की कार्ययोजना बना वर्ग में बालोद जिला से जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,राजनांदगांव जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री,जिला मंत्री अनूप ,लाल मुनाई ,जिला मातृशक्ति संयोजिका बालोद सत्या साहू ,मोहला मानपुर जिला मंत्री गुरुदयाल साहू जी,मुरली साहू जी,बालोद जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ,नीलेश श्रीवास्तव,बोधन भट्ट,मोनू सोनवानी,कैलाश साहू,देवेंद्र साहू,योगिता साहू,दीपिका साहू,जानकी यादव,खिलेश्वरी साहू,शोभा साहू,केसरी साहू,सेवन कुमार साहू अधिवक्ता विहिप विधि विभाग बालोद जिला,रघुनंदन गंगबोइर,पंकज साहू गुंडरदेही,टीकम साहू,पूनम साहू गुरुर सहित बालोद संगठन के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में शामिल रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!