छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“सेवा को मिला सम्मान !” सेजस नया बाजार राजहरा में सेवा निवृत्त व्याख्याता गण का किया गया सम्मान !

दल्ली राजहरा मंगलवार 8 जूलाई 2025
भोजराम साहू 9893 765541
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय नया बाजार राजहरा में सेवा निवृत्त व्याख्यातागण श्री सी.आर ठाकुर व्याख्याता हिंदी, श्री भारतलाल पांडे व्याख्याता अर्थशास्त्र, श्रीमती उर्मिला सिंह व्याख्याता हिंदी के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा श्री तोरण साहू तथा अध्यक्षता प्राचार्य श्री टी .आर .रानाडे ने किया l कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री रमेश गुजर अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति भी उपस्थित थे। समारोह की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत, दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना कर किया गया प्रारंभ में सभी अतिथियों एवं सेवा निवृत व्याख्याता गण का पुष्प गुच्छ तिलक और शॉल तथा श्रीफल से स्वागत किया गया l