दल्ली राजहरा रविवार 13 जुलाई 2025 भोज राम साहू 989376541
प्रतिवर्षानुसार इसवर्ष भी बुद्ध काल से चला आ रहा है वर्षावास बड़े ही विधि विधान के साथ डॉ. टी.आर. बोरकर के द्वारा प्रारंभ किया गया इस समारोह में सभी उपासक एवं उपासिकाए उपस्थित रहे, वर्षावास काल में तीन महीने तक लगातार धम्मपाठ का आयोजन हो रहा है, भगवान बुद्ध एवं उसका धर्म के प्रारंभिक प्रसंग में बुद्ध का जन्म का वाचन किया गया। सभी उपासकों एवं उपासिकाओ से नम्र निवेदन है कि संध्या 06:30 बजे बुद्ध विहार में आकर धम्मलाभ प्राप्त कर अपने जीवन को मंगल करे।
समारोह में उपस्थित समाज के उपासक सुरेश कांबले, नीलकंठ कांबले,करवाडे , सुनील गोटे, रूपेश वाघमारे, दिनेश खोबरागडे, ज्ञानेश्वर भगत,अनिल मेंढे,त्रिभुवन बौद्ध, प्रमोद कावले,अलका दुपारे, रोशनी वाघमारे, सविता धनविजय, किरण गोटे, कोमल वाघमारे, मीना वाघमारे, शिवकुमार बौद्ध, विद्यादेवी बौद्ध आदि उपस्थित रहे।