छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

समाजसेवी नाड़ी वैद्य और सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने की सर्वाइकल स्पाइन की समस्या से जूझ रहे पत्रकार दीपक यादव की मदत l

दल्ली राजहरा बुधवार 15 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541

➡️,,सिटी प्रेस क्लब का सराहनीय प्रयास आया सामने, सभी संगठन और पत्रकारों के लिए यह साबित होगा प्रेरणा स्रोत l
,,➡️ मोक्ष धाम फाउंडेशन 64 योगनी माता मंदिर लगातार समाज सेवा में अग्रसर I

          ➡️समाचार⬅️

बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर के रहने वाले युवा पत्रकार दीपक यादव लगभग 2 साल से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। हाल ही में 9 जून को उनका नागपुर के एक अस्पताल में सर्वाइकल स्पाइन से संबंधित सर्जरी हुई है। जिसके तहत उनके रीढ़ की हड्डी में सर्वाइकल केज (पिंजरा) डाला गया है,उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी कुछ महीने लगेंगे। सर्जरी और टांके खोलने के उपरांत वे कुछ दिनों के लिए नागपुर से वापस घर आए हैं और 30 जुलाई को वापस उन्हें अस्पताल जाना है। इस बीच उनके घर आने की जानकारी सिटी प्रेस क्लब बालोद को हुई तो क्लब के पत्रकार साथियों ने मिलकर पत्रकार दीपक यादव की मदद करने की मंशा जाहिर की। इस बीच क्लब के संरक्षक, मोक्ष धाम फाउंडेशन 64 योगिनी माता मंदिर लिमोरा के प्रबंधक और प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य समाजसेवी बिरेंद्र देशमुख ने भी उनके मदद के लिए घर पहुंच कर पत्रकारों के साथ दीपक यादव की मदद करने की बात कही। इस तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शाम करीब 4 बजे सिटी प्रेस क्लब की टीम गुरुदेव संरक्षक बिरेंद्र देशमुख के नेतृत्व में दीपक यादव के घर जगन्नाथपुर पहुंची और उन्हें, उनकी माता मधुलता यादव की मौजूदगी में गुरुदेव द्वारा 21000 रुपए सहयोग राशि प्रदान की गई। 

➡️🔥🌺मानव सेवा ही प्रभु सेवा है : गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख🌺🔥⬅️

मदद करने पहुंचे नाड़ी वैद्य गुरुदेव बिरेंद्र देशमुख ने कहा कि मेरा मानना है कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है और ऐसे दीन दुखियों के दुख के समय में अगर हम काम नहीं आए तो हमारे संतत्व, हमारे सेवा को धिक्कार है। आप लोगों के आशीर्वाद से और ऊपर वाले की कृपा से समय-समय पर छोटा-मोटा सहयोग हम लोग मोक्ष धाम फाउंडेशन 64 योगिनी मंदिर समिति की ओर से करते रहते हैं। हमें मालूम हुआ कि जगन्नाथपुर में एक पत्रकार दीपक यादव है, पत्रकार को जहां देश में चौथा स्तंभ माना जाता है और जो निडरता से अपनी जान जोखिम में डालकर हर सच्चे खबर को दिखाते हैं, जो आज सर्वाइकल संबंधित एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, घर परिवार उतने सक्षम नहीं हैं ऐसा पता चला। मैंने फाउंडेशन की ओर से उक्त पत्रकार को 21000 रुपए की आर्थिक सहायता दी है। उनकी जो बीमारी है वह काफी बड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मेरी भी उम्र उन्हें लग जाए। वे जल्द स्वस्थ हो, स्वास्थ्य लाभ ले। मैं देशवासियों, छत्तीसगढ़ वासियों से कहना चाहूंगा कि हम लोग जितने भी संसार में आए है सबको यही सब छोड़कर जाना है। जब तक जीएं प्रेम से जिए, सुख दुख में एक दूसरे का सहयोग करते हुए जीवन यापन करें। मेरे यही कामना है। वहीं इस सहयोग के लिए दीपक यादव ने गुरुदेव और सिटी प्रेस क्लब का हृदय से आभार जताया। 

 

➡️🔥🌺दीपक यादव ने मीडिया से कहा🌺🔥⬅️ 

कि लगभग 2 साल से वे इलाज करवा रहे हैं। नागपुर में हुई सर्जरी और अब तक जारी इलाज में अभी तक 2 लाख से ज्यादा खर्च आ चुका है। 30 जुलाई को पुनः अस्पताल जाना है। ऐसे में सिटी प्रेस क्लब और गुरुदेव श्री देशमुख द्वारा की गई मदद उनके लिए एक बड़ी राहत साबित हुई है।

➡️🔥🌺सभी पत्रकारों से है सहयोग की अपील: टीकम पिपरिया🌺🔥⬅️

सिटी प्रेस क्लब बालोद के अध्यक्ष टीकम पिपरिया ने कहा कि हमारे साथी दीपक यादव काफी समय से अस्वस्थ हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में दीपक यादव का एक नाम है। बहुत पहले से वे सक्रिय हैं इससे पहले भी जब उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो हम पत्रकार साथी कहीं ना कहीं कुछ मदद करते रहे। इस बार उनका ऑपरेशन नागपुर में हुआ,जिसमें काफी खर्चा हुआ है तो हम सबने विचार किया कि हमें भी मिलकर कुछ मदद करनी चाहिए। इस बीच हमारे सिटी प्रेस क्लब के संरक्षक गुरुदेव नाड़ी वैद्य बिरेंद्र देशमुख ने इच्छा जाहिर की कि हम मदद करने उनके घर जाएंगे। गुरुदेव जी की ओर से दीपक यादव को 21000 रुपए का सहयोग राशि दी गई है। हमारे अन्य साथियों से भी यह अनुरोध करूंगा कि वे दिल खोल करके हमारे पत्रकार साथी का सहयोग करें। जब भी इस प्रकार का अवसर या परिस्थिति आती है तो हमारा प्रेस क्लब पत्रकार हित में हमेशा खड़ा रहेगा। इस मदद के लिए मैं गुरुदेव जी का भी आभार व्यक्त करता हूं। यह मदद और पहल सभी संगठन, लोगों और पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मोइन खान, महासचिव प्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष जुनेद कुरेशी, प्रवक्ता केशव सिन्हा, सचिव हरिवंश देशमुख, मीडिया प्रभारी बोधन भट्ट, उदय साहू, भोजराम साहू, निलेश श्रीवास्तव, जितेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!