छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” होगा वृक्षारोपण :– भूपेंद्र वारडेकर

दल्ली राजहरा शुक्रवार 18 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541
नगर पालिका दल्ली राजहरा के द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान के तहत निकाय क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई प्रातः 10:00 बजे से वार्ड क्रमांक 13 गौठान एवं अन्य स्थानों पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू एवं विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे के आथित्तय में कार्यक्रम आयोजित की गई है l
पौधा रोपण कार्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण है,पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में एक पेड़ लगाकर एक कदम स्वच्छ हवा की ओर हम सभी अपना कदम बढ़ाए, इस पौधारोपण में अपनी सहभागिता निभाने की अपील मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने नगर वासियों से की है l