
दल्ली राजहरा
मंगलवार 20 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
आज शहीद गैंद सिंह नायक शहादत दिवस का आयोजन नर्राटोला किया गया था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा (राजस्व मंत्री छ.ग. शासन ) आए थे। सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन डौंडी के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है तथा सभी मांगों को जल्दी मानने का अनुरोध भी किया है ।
➡️💥🔥6 सूत्रीय मांगे🔥💥⬅️

👉1. बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र के भांति बालोद जिला के अनुसूचित ब्लॉक डौंडी में भी 500 ₹ प्रयोजना भत्ता देने की मांग।
👉2).अनुसूचित क्षेत्र डौंडी में 10दिन विशेष अर्जित अवकाश देने की मांग।
👉3.)मोदी जी के गारंटी के तहत समस्त सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जावे।
👉4.)संविलियन पूर्व सेवा की गणना कर समस्त लाभ प्रथम नियुक्ति से समस्त वर्ग के शिक्षकों को दिया जावे।
👉5 )शिक्षक उपस्थिति हेतु VSK एप्लिकेशन इंस्टाइलेजेशन तत्काल समाप्त किया जावे।
👉6.)शिक्षको के लिए TET परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्यता को समाप्त किया जावे।




