छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने शहीद वीर मेला का किया आयोजन ।

दल्ली राजहरा बुधवार 24 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

दिनांक 19/12/2025 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंग जी के शाहदत दिवस पर भव्य शहीद वीर मेला का आयोजन जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय दल्ली राजहरा के मैदान पर किया गया जिसमे दल्ली राजहरा के 12 गांव के देव के साथ जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से 21 गांव के देव साथ आंगा देव के व सैकड़ो डांग डोरी सामिल हुए। और जिसमे मेला देखने मुख्य रूप से दल्ली राजहरा के वरिष्ठ व छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समिति के अध्यक्ष  झुनमुन गुप्ता ज सम्मित हुए और इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य बालोद के सुश्री नीलिमा श्याम ने आंगा देव का आशीर्वाद भी लिए और आसपास के हजारों लोगों ने इस शहीद वीर मेला का आनंद लिऐ।

          रात्रि 10 बजे से सांस्कतिक कार्यक्रम का भी आयोजन जन मुक्ति मोर्चा परिवार द्वारा किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायिका छांया चन्द्राकर जी की कार्यक्रम लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया का आयोजन किया गया l

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दल्ली राजहरा नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू जी रहे तो वही कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व विधायक व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के  जनक लाल ठाकुर  से कराया गया, और विशेष अतिथि के रूप में डॉ शैबाल जाना जी मुख्य चिकित्सक शहीद अस्पताल, मोनू चौधरी जी पूर्व एल्डरमैन नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, श्री घनश्याम पारकर जी लेवर ऑफिसर राजहरा माइंस, श्री कोमल पटेल जी सीनियर टेक्नीशियन दल्ली माइंस, श्री शंकर साहू जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक फ्रेंड्स,श्री बिहारी लाल ठाकुर जी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा, सुरेन्द साहू जी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा राजा सिंह राजपुर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा रहे वंही जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ से बसन्त रावटे, महेंद्र गंजीर, याद राम कोर्राम, नवल चन्द्राकर, चन्द्रशेखर यादव, संजय निषाद, रूपा साहू, ग्रिजेश नायक, भोलाशंकर, चुरामणी, कुशल यादव, भूपेंद्र गुप्ता, अनिल निर्मलकर, भागवत दास, शिव पटेल, अनिल दास, मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!