कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

   छ ग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने टंकराम वर्मा (राजस्व मंत्री छ.ग. शासन ) को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन ।

दल्ली राजहरा

मंगलवार 20 जनवरी 2026

भोज राम साहू 9893765541

आज   शहीद गैंद  सिंह नायक  शहादत दिवस का आयोजन नर्राटोला  किया गया था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा (राजस्व मंत्री छ.ग. शासन ) आए थे। सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन डौंडी के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया है तथा सभी मांगों को जल्दी मानने का अनुरोध भी किया है ।     

➡️💥🔥6 सूत्रीय मांगे🔥💥⬅️

👉1. बस्तर के अनुसूचित क्षेत्र के भांति बालोद जिला के अनुसूचित ब्लॉक डौंडी में  भी 500 ₹ प्रयोजना भत्ता देने की मांग।

👉2).अनुसूचित क्षेत्र डौंडी में 10दिन विशेष अर्जित अवकाश देने की मांग।

👉3.)मोदी जी के गारंटी के तहत समस्त सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जावे।

👉4.)संविलियन पूर्व सेवा की गणना कर समस्त लाभ प्रथम नियुक्ति से समस्त वर्ग के शिक्षकों को दिया जावे।

👉5 )शिक्षक उपस्थिति हेतु VSK एप्लिकेशन इंस्टाइलेजेशन तत्काल समाप्त किया जावे।

👉6.)शिक्षको के लिए TET परीक्षा उत्तीर्ण  अनिवार्यता को समाप्त किया जावे।

 

 इस मौके पर अध्यक्ष प्रहलाद कोसमा, गजेंन्द्र रावटे,नकुल राम अलेन्द्र,शिव कुमार चौरके बसंत मनी साहू, ए रमेश,बसंत तारम विकास ठाकुर,रोमन कोसमा,कोसेंन्द्र मानकर अशोक कुमार यादव,बुधराम चंद्राकर, अनिल देवांगन, नीतेश चौरका, महेन्द्र ठाकुर, काँतू चंदेल एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!