दल्ली राजहरा शुक्रवार 25 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 24/07/25 दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी और विभिन्न कृषि औजारों की पूजा अर्चना करके एक पेड़ माँ के नाम से वृक्षारोपण कर मनाया गया ।
हरेली पर्व के उपलक्ष्य में शाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार के खेल – फुगड़ी, गेड़ी दौड़, कविता, भाषण, CG GK, छत्तीसगढ़ी गीत गायन, गोली चम्मच, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण कर पौधा – रोपण कार्यक्रम का आयोजन लौह नगरी मे किया गया l
इस बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम में शाला से सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा 1 -1 फलदार और छायेंदार पौधे रोपे गये । इस कार्यक्रम की अगुवाई शाला की प्राचार्या मैडम श्रीमती मंजू गुप्ता जी और कृषि संकाय शिक्षक श्री शीतल जी ने छात्रों की सहायता से किया । पर्यावरण की दूषित अवस्था से छात्रों को अवगत कराते हुए दोनों ने बारी – बारी से पर्यावरण सुरक्षा के महत्व को समझाया । प्राचार्या ने शिक्षकों और छात्रों को प्रत्येक माह कम से कम 1 पौधे रोपने को प्रेरित किया । कार्यक्रम मे छात्रों को बताया कि दुनिया मे बढ़ रही प्रदूषण का कारण जंगलों की हो रही अंधाधुन कटाई है । जिसके कारण न केवल वायु प्रदूषण बल्कि जल संकट की भी समस्या उत्पन्न हो रही है और यह समस्या का जीता – जागता सबूत आपको कोरोना महामारी के समय देखने को मिला था जब कई लोग शुद्ध वातावरण के आभाव में ऑक्सीजन की कमी के कारण मारे गये थे । तथा अभी हालिया परिस्थितियों की बात करें तो अभी बारिश के असमान वितरण और समय पर बारिश न होने के वजह से उत्पन्न हो रहे जल संकट का कारण भी यही प्रदूषण ही है । जिसकी वजह से पूरे विश्व को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए हम सभी को हमारे आस – पास के पेड़ – पौधों की रक्षा कर और भी बहुत सारे छायेंदार एवं फलदार पौधे रोपने चाहिए ।एवं जल संरक्षण, जल संचयन, वाटर हार्वेस्टिंग की प्रक्रिया से पानी बचाने का संदेश दिया.।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी और शाला की प्राचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन श्री एल.के.धलेंन्द्र जी ने किया ।
इस अवसर पर शाला संचालन समिति के अध्यक्ष श्री युवराज साहू जी ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली पर्व की विशेषता एवं इस त्यौहार का हमारे लिए महत्व क्या है कि जानकारी सभी को दी ताकि भविष्य में विद्यार्थीगण छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर की गरिमा बनाये रखें ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री लैैलन साहू जी समाज सेवी, पालक समिति के अध्यक्ष श्री मति राखी देवांगन, सदस्य श्री मति सुनीता साहू,शाला के अन्य शिक्षक साथी श्री धलेंन्द्र सर,, श्री युवराज साहू, श्री शीतल साहू,श्री खोमलाल, श्रीमती विनीता प्रजापति, श्रीमति रश्मि भारद्वाज, श्रीमती पूजा साहू, कु. दिनेश्वरी साहू, कु. मधु मिश्रा, श्रीमती कुलेश्वरी साहू, दिलेश्वरी, कु. प्रीति साहू, कु. दिव्या तिवारी, भृत्य श्रीमती पुष्पा निषाद,हेमलता ने अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया ।