छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
सम्यक बौद्ध महासभा के तत्वाधान में एक दिवसीय धम्म देशना का कार्यक्रम हुआ संपन्न l

दल्ली राजहरा सोमवार 4 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
सम्यक बौद्ध महासभा दल्ली राजहरा के तत्वाधान में अंबेडकर मेमोरियल भवन में दिनांक 03 अगस्त 2025 को एक दिवसीय धम्म देशना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पूज्यनीय भंते सोमानंदजी (राष्ट्रीय प्रभारी, बुध्दिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क भिक्षुसंघ दिल्ली ), भिक्षुणी प्रवज्जा एवं भिक्षुणी शासन मेता जी के द्वारा धम्म देशना का कार्यक्रम संपन्न किया गया । वे समाज में बदलाव कैसे आयेगा, क्रांतिकारी सोच व कार्य करने की नीति में कैसे परिवर्तन करे भंते सोमानंद जी के ओजस्वी वाणी से बौद्ध उपासक उपासिकाओं को सुनने व अपने जीवन में अंगीकार करने के लिए बौद्ध धर्म के सभी पहलुओं पर बारीकी से प्रकाश डाला। मंच संचालन संस्था के महिला अध्यक्ष चंद्र रेखा नंदेश्वर एवं आभार प्रदर्शन अशोक बंबेश्वर ने किया।
इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कांडे ,सम्यक बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर महाप्रज्ञ बुद्ध विहार के अध्यक्ष भीमराव भैसारे, छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष रवि बरसागडे, ओमप्रकाश रामटेके, दिलीप सुखदेवे , गोरेलाल बांबेश्वर,अजय रामटेके, रोशन पाटील, सत्यनारायण रामटेके, दिलीप रंगारी, सुरेंद्र मेश्राम, किशोर बांबेश्वर, कमलकांत रामटेके, गौतम रामटेके, दीपक रंगारी, जितेंद्र मेश्राम, डॉक्टर अजय बनसोडे, सत्य विजय बंबेश्वर, नरेंद्र पवार, दीपक दामले, एकनाथ सहारे, गोवर्धन रंगारी, श्रीमती नीता कमल रामटेके, शारदा बंबेश्वर ,माया नोन्हारे, रंजन रामटेके, ममता बहाने, सपना मानवतकर ,सीमा मेश्राम, सीमा रामटेके, नीतू रामटेके, भूमिका पाटिल, रितु बंबेश्वर, भावना दसोडे , आशा नोन्हारे ,यामिनी नोन्हारे ,शीला दसोडे,पूर्णिमा रामटेके, लीला खोबरागड़े, संगीता पाटिल, रमाबाई महेश्वरी, दीक्षिला बनसोडे, भुवनेश्वरी बंबेश्वर, विद्यावती सहारे, निर्मला भगत रंभा पवार, रमा मेश्राम, भूमि गायकवाड, रानू रामटेके, प्रियांशु रामटेके अनीता, गणेशा बाई एवं बौद्ध उपासक उपासिकाएं उपस्थित थी।