दल्ली राजहरा मंगलवार 5 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541
ब्लॉक देवांगन समाज दल्ली राजहरा के महिला प्रकोष्ठ के सदस्य श्रीमती संगीता रवि देवांगन ने बताया कि ब्लॉक देवांगन समाज महिला प्रकोष्ठ दल्ली राजहरा द्वारा “सावन झूला उत्सव -2025” का आयोजन कल दिनांक 6/8/2025 दिन बुधवार को मां परमेश्वरी सामुदायिक भवन सर्कस ग्राउंड वार्ड क्रमांक 23 (पुलिस थाना के पीछे ) दल्ली राजहरा में समय दोपहर 1:00 बजे से किया गया है l जिसमें दल्ली राजहरा ब्लॉक के टाउनशिप, नया बाजार ,पुराना बाजार ,कोंडे पावर हाउस , मोंगरा दफाई, कोटागांव , डौण्डी व कुसुमकसा मंडल के सभी माता बहने सादर आमंत्रित किया गया है l