छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

गो वंश की संरक्षण के पांच मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी महा हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं शिवसेना l :– विजय पारख

दल्ली राजहरा गुरुवार 6 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

बालोद जिला अध्यक्ष विजय पारख ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शिवसेना एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है l जिसने  प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के सुदृढ़ नेतृत्व में वर्षों से हिंदुत्व के साथ साथ राज्य में आम जनता के हित अनेकों कार्यक्रम आंदोलन को सफ़लता पूर्वक अंजाम दिए हैं।
वर्तमान में पार्टी द्वारा पिछले एक माह से गौ वंश के संरक्षण में पांच प्रमुख मांग गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए, गौ तस्करी, गौ हत्या बंद हो, प्रदेश के गौठानों को पुनर्जीवित कर कलेक्टर दर पर चरवाहे नियुक्त किए जाएं , गौ तस्करों हत्यारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए को लेकर प्रदेश व्यापी महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

बालोद जिला ईकाई से जिला अध्यक्ष विजय पारख के कुशल नेतृत्व में गौ वंश संरक्षण महा हस्ताक्षर अभियान जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र भोला पठार में सावन सोमवार को वृहद रूप से चलाया गया। जहां बालोद सहित आसपास के जिलों से भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने शिवजी का जलाभिषेक करने उपरांत इस हस्ताक्षर अभियान से स्वयं को सहर्ष जोड़ते गए।

शिवसेना नेता जयप्रकाश चंद्राकर एवं बालाराम साहू ने प्रेस को बताया कि भोला पठार में हजारों शिव भक्त गौ प्रेमी श्रद्धालुओं ने शिवसेना पार्टी संगठन के मांगों को अपना हस्ताक्षरित समर्थन दियाl
वहीं मंदिर समिति के सभी सम्माननीय पदाधिकारी कार्यकर्तागणों द्वारा शिवसेना के इस धर्ममय गौ रक्षा कार्यक्रम को सफ़लता पूर्वक सम्पन्न कराने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया गया।

इस दौरान शिवसेना से वर्षों पहले जुड़े पुराने नागरिक शिवसैनिक कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात हुई और उन्होंने पुनः शिवसेना से जुड़ने अपनी मंशा जाहिर किए।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!