छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल पर दल्ली राजहरा निवासी रितेश कुमार को मिला ट्राई साइकिल l

दल्ली राजहरा गुरुवार 7 अगस्त 2025

भोज राम साहू 9893 765541

भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद द्वारा आज दल्लीराजहरा निवासी गजानन साहू के सुपुत्र रितेश कुमार साहू  जिनको 40% विकलांगता होने के कारण चलने फिरने में कठिनाई हो रही थी l

इस समस्या को वार्ड पार्षद एकलव्य नगर वार्ड 4 संजीव सिंह (संटू ) के द्वारा रेडक्रॉस को अवगत कराया गयाl रेडक्रॉस के राज्य चेयरमेन श्री तोमन साहू जी के पहल से रितेश कुमार साहू को समाज कल्याण विभाग बालोद के अधिकारी अजय गेडाम उपसंचालक के सहयोग से इस बच्चे को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। सायकल मिलने पर बच्चे के चेहरे में मुस्कान दिखी और वह बहुत ही प्रसन्न हुआ कि अब कहीं भी आने जाने के लिए मुझे परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं रहना होगा, नहीं तो परिवार के एक व्यक्ति को हमेशा सेवा में रहना पड़ता था l
दिव्यांग बालक के पिता गजानंद साहू वार्ड पार्षद संजीव सिंह व रेडक्रॉस के चेयरमेन तोमनसाहू कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास दिव्या उमेश मिश्रा, जिला चेयरमैन प्रदीप जैन, व जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार , कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख के साथ जगप्रीत संधू का धन्यवाद दिया है। रेडक्रास जिले के गांवों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!