छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शा. प्राथमिक एवं कन्या पूर्व मा. शाला पथराटोला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 8 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा के द्वारा ग्राम पथराटोला शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा थे l कार्यक्रम को प्रारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआ l
नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉक्टर चित्रा वर्मा
i
ने भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज मैं दल्ली राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हू l यह अच्छे पढ़ने लिखने और गुरुजनों , अपने माता-पिता की बात मानने के ही फलस्वरूप इस ’स्थान पर पहुंची हूं l मैं आप लोगों से भी यही उम्मीद करती हूं l कि आप लोग भी मुझ से अच्छा पढ़े लिखे और मुझसे भी आगे बढ़कर देश का तथा अपने मां पिताजी का नाम रोशन करे l उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि जब भी आपको कुछ परेशानी हो आप मेरे कार्यालय में आकर बेझिझक मुझसे मिल सकते हैं l बहुत जल्द भी मैं आप लोगों से मिलने अपने पूरे टीम के साथ स्कूल आऊंगी l

दल्ली राजहरा मे जन सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 09 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जरूरतमंद की सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन दिए गए lसरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मोजा नहीं मिल पाता इसको पूरा करने के लिए इन लोगों ने अपनी ओर से सहयोग किए हैं l आज प्राथमिक शाला पथरा टोला की 62 बच्चे एवं पूर्व माध्यमिक शाला 46 बच्चे कुल 109 बच्चों को शैक्षणिक सामान दिया गया l

*समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू*
ने बताया कि हमारा मकसद है कि बच्चे अच्छे मन से पढ़ाई करें l इसके लिए हम लोग खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को चुनते हैं l वह इसलिए कि इन स्कूल में निर्धन स्तर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं l
इस बार हम लोगों ने पथरा टोला के प्राथमिक शाला एवं कन्या पूर्व माध्यमिक शाला को चुना है जिसमें 100 से अधिक बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन बिस्किट दिए है l सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा की ओर से बेहतरीन सेवा कार्य के लिए गत वर्ष हमारे समिति को सम्मानित भी किया जा चुका है l







