छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा शा. प्राथमिक एवं कन्या पूर्व मा. शाला पथराटोला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 8 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति दल्ली राजहरा के द्वारा ग्राम पथराटोला शासकीय प्राथमिक एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को दिया गया आवश्यक शैक्षणिक सामग्री l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा थे l कार्यक्रम को प्रारंभ मां सरस्वती वंदना से हुआ उसके बाद अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआ l

नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉक्टर चित्रा वर्मा

i

 

ने भी बच्चों को अच्छी पढ़ाई लिखाई और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने कहा कि आज मैं दल्ली राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत हू l यह अच्छे पढ़ने लिखने और गुरुजनों , अपने माता-पिता की बात मानने के ही फलस्वरूप इस ’स्थान पर पहुंची हूं l मैं आप लोगों से भी यही उम्मीद करती हूं l कि आप लोग भी मुझ से अच्छा पढ़े लिखे और मुझसे भी आगे बढ़कर देश का तथा अपने मां पिताजी का नाम रोशन करे l उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि जब भी आपको कुछ परेशानी हो आप मेरे कार्यालय में आकर बेझिझक मुझसे मिल सकते हैं l बहुत जल्द भी मैं आप लोगों से मिलने अपने पूरे टीम के साथ स्कूल आऊंगी l

दल्ली राजहरा मे जन सेवा का एक दूसरा नाम हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति है l जहां दल्ली राजहरा के 09 सदस्यों के द्वारा समाज सेवा और जरूरतमंद की सेवा के लिए संस्था बनाई गई है l इस संस्था के माध्यम से इन लोगों ने समाज में विभिन्न रूपों में मदद करते हैं l जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन दिए गए lसरकार की ओर से इन बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म तो मिल जाता है लेकिन जूता मोजा नहीं मिल पाता इसको पूरा करने के लिए इन लोगों ने अपनी ओर से सहयोग किए हैं l आज प्राथमिक शाला पथरा टोला की 62 बच्चे एवं पूर्व माध्यमिक शाला 46 बच्चे कुल 109 बच्चों को शैक्षणिक सामान दिया गया l

*समिति के अध्यक्ष जीवन लाल साहू*

ने बताया कि हमारा मकसद है कि बच्चे अच्छे मन से पढ़ाई करें l इसके लिए हम लोग खासकर सरकारी स्कूल के बच्चों को चुनते हैं l वह इसलिए कि इन स्कूल में निर्धन स्तर के बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं l
इस बार हम लोगों ने पथरा टोला के प्राथमिक शाला एवं कन्या पूर्व माध्यमिक शाला को चुना है जिसमें 100 से अधिक बच्चों को स्कूल जूता मोजा कापी पेन बिस्किट दिए है l सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा की ओर से बेहतरीन सेवा कार्य के लिए गत वर्ष हमारे समिति को सम्मानित भी किया जा चुका है l

*समिति के सचिव भोजराम साहू*

ने समिति के द्वारा किए गए अब तक के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की शुरुआत सन 2007 में वार्ड नंबर 2 की एक 80 वर्ष की महिला के घर निर्माण से शुरू हुआ था l जो आज तक बेहतरीन कार्यो के साथ चल रहा है l हमारा मकसद जरूरतमंद लोगों की मदद करना है l इस मदद के लिए विभिन्न वर्गों के लोग जिसमें व्यापारी वर्ग शासकीय सेवा बीएसपी अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी लोगों का मदद हम लोगों को मिलते रहता है l अभी तक हम लोगों ने दो महिलाओं को घर बना कर दे चुके हैं l दल्ली राजहरा में चार महिलाओं जिनको घरों में किसी कारणवश बिजली नहीं लग पाया था छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की सहयोग से हम लोगों ने उनके घरों में अपने खर्चे से पूर्ण रूप से बिजली लगवा कर दिए हैं l दो व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग की सहयोग से ट्राई साइकिल एवं बैसाखी की मदद कर चुके हैं l 6 व्यक्तियों महिला एवं पुरुषों को कान का मशीन दे चुके हैं l एक महिला एवं पुरुष को बीमार होने पर इलाज के लिए भी राशि मुहैया कराए हैं l अभी तक हम लोगों ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले लगभग ढाई सौ बच्चे जिन्हें स्कूल बैग के साथ जूता मोजा काफी पेन दे चुके हैं l तथा लगभग 500 से अधिक स्कूली बच्चों को जूता मोजा और काफी पेन दे चुके हैं l हमारा संस्था निराश्रित और वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों का भी मदद ठंड के समय में करती आ रही है l जिसमें अभी तक से हम लोगों ने 400 के करीब बुजुर्ग महिला पुरुषों को ठंड के दिनों में कंबल एवं स्वेटर का वितरण कर चुके हैं l हम लोगों ने नगर के प्रसिद्ध राजहरा बाबा तालाब में भी सफाई अभियान चला चुके हैं l तथा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए भी हम लोगों ने विभिन्न स्कूलों में वृक्षारोपण किए हैं l यह हमारे छोटा सा प्रयास है लोगों को बेहतर जिंदगी जीने में मदद करने के लिए इसके लिए हमारे सभी सदस्यों की बेहतरीन टीमवर्क काम आती है l

8i
*सेवा समिति के सदस्य हैं*

जीवनलाल साहू ,भोज राम साहू, शिवप्रसाद साहू ,किशोर कुमार कराडे , ममता नेताम , बच्चितर सिंह संधू, मिलाप कुर्रे ,रोहित कुमार साहू और विकास गजभिए

*कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही l*
श्रीमती रंजना ठाकुर ( प्राथमिक शाला प्रधान पाठीका ) श्रीमती उषा शर्मा (पूर्व माध्यमिक कन्या शाला से हेड मास्टर ) श्रीमती एस० पुरी श्रीमती अनिता- ठाकुर, स्मृति मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार साहू, श्रीमती दीना बाई नायक, श्रीमती रामती बाई ग्राम पंचायत पथराटोला की सचिव श्रीमती चंद्रकला रावटे एंव सरपंच श्रीमती सुनिता रावटे की गरिमामय उपस्थिति रही l सभी बच्चों में खुशी एवं उत्साह देखने को मिला । अंत में श्रीमती अनिता ( शिक्षिका ) ने सेवा समिति के सभी सदस्यगणों को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिये एवं आभार व्यक्त किये l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!