छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

विकास खंड डौंडी के सेक्टर साल्हे में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया l

दल्ली राजहरा  शुक्रवार 8 अगस्त 2025

भोजराम साहू 9893765541

विकास खंड डौंडी के सेक्टर साल्हे में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया  गया जहां स्तनपान के महत्व को माताओं को समझाने के उद्देश्य से सप्ताहिक कार्यक्रम चलाया जा रहा है l

पर्यवेक्षक आरती वर्मा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मां का दुध नवजात शिशुओं के लिए अमृत तुल्य होता है हर माताओं को स्तनपान अनिवार्यतः कराना चाहिए l

साथ ही बाल विवाह , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , घरेलू हिंसा को बताते हुए स्वच्छता संबंधित निर्देश दिए कार्यक्रम में सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं को बताया गया l

कार्यक्रम में आंगनबड़ी कार्यकर्ता सुनीता मंडावी,गिरजा तिवारी,उमेश्वरी रावटे,बिजेश्वरी कुंजाम,रुंदन अमला,लक्ष्मी जगनायक,भारती जमदार,निलेश्वरी धृतलहरे, यशोदा रामटेके,गंगा कृपाल, श्यामा गौर,हेमादेवी,बिंदा भुआर्य,सीमा नेताम,तीजन ठाकुर, चन्द्रकिरण खरे,रजनी भुआर्य,उषा साहु,बासन रावटे, द्रौपदी यादव, वृषभान देवांगन,कुमेश्वरी, रेणुका बावरे,पदमा कुमेटी,तुलेश नेताम की उपस्थिति रही l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!