विविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा में संविधान के उद्देशिका के शपथ के साथ मनाया गया “मूल निवासी अधिकार दिवस” l

दल्ली राजहरा मंगलवार 12 अगस्त 2025
भोज राम साहू 9893765541
➡️🔥🌺झलकियां🌺🔥⬅️
👉लौह नगरी दल्ली राजहरा में जब्बर रैली निकालकर मनाया मूल निवासी दिवस l
👉 दल्ली राजहरा झूम उठा जब्बर रैली में !
👉विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक बेहतरीन आयोजनl
👉जहां हजारों की संख्या में युवक और युवतियां ने नृत्य कर दिखाया भारत की मूल संस्कृति l
👉 छत्तीसगढ़ के मूल संस्कृति पर गीत और नृत्य ने राजहरा वासियों का मन मोह लिया l
👉 लोगों का वेशभूषा उनका पहनावा ने हमारी संस्कृति का दर्शन कराया l
भारत की संस्कृति मूल निवासियों के कारण ही विश्व में प्रसिद्ध है, इन्होंने दिखा दिया l
➡️🔥🌺समाचार🌺🔥⬅️
सर्व आदिवासी समाज दल्ली राजहरा द्रारा 10 अगस्त दिन रविवार को विश्व आदिवासी ( मुल निवासी दिवस ) बड़ी धुमधाम के साथ मनाया गया l 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार हो जाने के एक दिन बाद दल्ली राजहरा एवं आस पास मे निवासरत अन्य प्रांतों के आदिवासी समाज के लोग जो मांईस मे कार्यरत है वे भी कार्यक्रम मे उत्साह पूर्वक सम्मलित हुये l
उक्त कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज राजहरा ईकाई के अध्यक्ष संतोष घराना की अगुवाई मे ओपन एयर थियेटर मे संपन्न हुआ l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व अमित बघेल जी केंद्रीय अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी विशिष्ट अतिथी तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) किसान नेता एवं पुर्व विधायक जनक लाल ठाकुर अश्ववनी कांगे कोयाबूम क्रांति सेना के प्रवक्ता कामरेड जीत गुहा नियोगी तिलक मानकर कार्यकारणी सदस्य राष्ट्रीय महासभा हल्बा समाज एवं इंटक अध्यक्ष राम खिलावन रावटे कामरेड सोमनाथ उईके अध्यक्ष छमुमो डां मंजिता ठाकुर डां डी आर ध्रुव हेमंत कांडे संविधान प्रवक्ता कुम्भकर्ण पिस्दा राष्ट्रीय महासभा हल्बा समाज राष्ट्रीय महासभा सचिव श्याम सिंह तारम जनपद सदस्य तुलेश्वर हिचामी , शेखर नेताम युवा प्रभाग श्रीमती गीता मरकाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महिला प्रभाग श्रीमती ममता मंडावी महिला अध्यक्ष गोड़वाना l
मेटल माईंस वर्कर्स युनियन के सचिव दाऊ भूपेंद्र दिल्लीवार साथ मे कुसुम ब्लॉक अध्यक्ष सत्तर सिंह कोमा उदेराम सिवना तिहार सिंह तारम डौंडी से रोहित महला जी दंतेवाड़ा से स्वरूप नायक कार्यक्रम मे शोभा बढ़ाये l
सर्व प्रथम सर्व आदिवासी समाज के सदस्य गण गोड़वाना समाज राजहरा से विशाल रैली पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य करते हुये थाना चौंक बस स्टैंड होते हुये पेट्रोल पंप चौक माईस आफिस चौंक से होते हुये एस डी एम आफिस होते हुयें ओपन एयर थियेटर में रैली का समापन हुआ l
तत पश्चात सर्व आदिवासी का ध्वाजा रोहण अमित बघेल एवं संतोष घराना द्बारा किया गया l कार्यक्रम छत्तीसगढ महतारी वंदना और भारतीय संविधान के उद्देशिका वाचन के साथ के साथ आरंभ किया l अश्ववनी का़गे सविधान प्रदत्त आदिवासियों के वन अधिकार पेशा कानून ग्राम सभा 5वी अ,6वी अनुसूची धर्म कालम कोड आदिवासी जनसंख्या के बारे मे आवश्यक ब्याखान दिया गया l
सभा को मुख्य अतिथी अमित बघेल ने छ. ग .मे अकूत वन संपदा खनिज संपदा जल जंगल जमीन छ ग संस्कृति तीज त्यौहार के साथ युवाओ के रोजी रोजगार पर चिंता व्यक्त करते हुए सब को एक जुट होकर छत्तीसगढ के विकास लिए आगे आने आह्वान किया।
जनक लाल ठाकुर ने संविधान प्रदत्त अधिकारो के लिए कार्यशाला लगाने पर जोर दिया l
हेमंत कांडे संवैधानिक हक के लिए कोटे से चुनकर सांसद विधायक को कोसते हुए l इन्हे सबक सिखाने पर बल दिया l
श्याम सिंह तारम ने जीत गुहा नियोगी आभार प्रकट श्री गीता मरकाम के द्वारा किया गया l कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र रावटे एवं राजेश्वरी ठाकुर के द्वारा किया गया l
इस अवसर पर समाज प्रमुख देवेंद्र उइके इंद्र कुमार करात दिनेश उर्वशा रिषी ठाकुर दीपक सहारे शेखर नेताम अंजलि शोरी सौम्या कोला, किशोर , मोहित , कमलेश गंगराले ,रमेश सोरी , गजाननं प्रभाकर एवं समाज के सम्मानीय पदाधिकारी सम्मलित हुये।