आज आर. बी. गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह) एवं युवराज साहू ( इंचार्ज सप्तगिरि पार्क) के द्वारा सप्तगिरि पार्क में “एक पेड़ मां के नाम “के तहत पी काक फूलों के पौधा का वृक्षारोपण किया गया l
मुख्य महाप्रबंधक आर. बी .गहरवार ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बढ़ती हुई पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए एक बेहतर उपाय सुझाया गया है l जिसके तहत कहा गया है कि सभी व्यक्तियों को वृक्षारोपण करना चाहिए l वृक्षारोपण से कई तरह के प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी साथ ही बढ़ती हुई गर्मी से निजात मिलेगी एवं शुद्ध जलवायु जीवन दायनीय हवा भी हमें मिलेगी l इसके लिए उन्होंने एक पेड़ मां के नाम के तहत सभी देशवासियों से वृक्षारोपण करने की अपील की है l उनके अपील को अनुकरण करते हुए आज सप्तगिरि पार्क में एक पेड़ मां के नाम के तहत पी काक के फूलदार चार वृक्ष लगाए गए l इस पेड़ में सुंदरता के साथ-साथ बेहतरीन फूल भी खिलेंगे जो की आकर्षण का केंद्र होगा l
युवराज साहू ने कहा कि हमारे मुख्य महा प्रबंधक को पेड़ पौधे के प्रति असीम प्रेम है l वे हमें वृक्षारोपण के लिए हमेशा बढ़ावा देते रहते हैं l आज उनके साथ मैं और सप्तगिरि पार्क के हमारे कर्मचारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया l साथ ही हम लोगों ने पौधे से बड़े होकर पेड़ बन जाने तक इसका देखभाल भी करेंगे l