छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नगर पंचायत चिखलाकसा में निकाली गई तिरंगा यात्रा

दल्ली राजहरा बुधवार 13 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर”हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 13/08/2025 को नगर पंचायत चिखलाकसा से तिरंगा रैली निकाली गई। जो कि नगर पंचायत कार्यालय से निर्मला स्कूल से होते हुए कार्यालय भवन तक निकाली गयी ! 