छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
गोड़वाना महिला मंडल दल्ली राजहरा की महिलाओं ने अपने बच्चों की सलामती और उज्जवल भविष्य के लिए खम्मरदाई गोगों पूजा की गई l

दल्ली राजहरा गुरुवार 14 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
आज गोड़वाना महिला मंडल की सभी महिलाओं ने अपने बच्चों की सलामती और उज्जवल भविष्य के लिए खम्मरदाई गोगों पूजा की I यह पूजा गायता लक्ष्मी मंडावी द्ववारा कराया गया l पूजा के बाद सभी बहनों अपने अपने बच्चों के लिए पोता रखे और बडो़ से आशीर्वाद लेकर कौर बट्टा (प्रसाद) खाऐ l चिड़िया कुत्ता बिल्ली के लिऐ भी खाना निकाले l
खम्मरदाई गोगों पूजा में ममता मंडावी, (अध्यक्ष), संगीता मंडावी(उपाध्यक्ष),छबीला कुमर्रा (उपाध्यक्ष) ,छबील सलाम (सचिव), अनिता गंगराले (कोषाध्यक्ष), सुमन उइके, लता सोरी रागनी तारम हेमलता कोर्राम उर्वशी मंडावी कुसुम धुरवा अरुणा तुमरेकी रश्मि गांवडे निर्मला कुजांम रेखा मंडावी अनुसुईया मंडावी मधु नेताम अंजना पंद्रो ललिता तुमरेकी प्रमिला कुरेटी संतोषी ध्रुव दामनी मीनाक्षी शिखा सोनी भुवन नेताम पार्वती माटरा सभी शामिल हुऐ पूजा को सफल बनाने में देंवेद्र उइके गोंडवाना समाज के अध्यक्ष का बहुत योगदान रहा साथ में कमलेश गंगराले गणेश कुमर्रा किरण मंडावी एकता मंडावी तेजस्वी मंडावी का योगदान रहा l