छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

शहीद अस्पताल, दल्ली राजहरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया

दल्ली राजहरा शुक्रवार 15 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541

शहीद अस्पताल, दल्ली राजहरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और एकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, नर्स, प्रशासनिक कर्मचारी और मरीज एक साथ शामिल हुए और आज़ादी की भावना को सम्मान दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी अस्पताल में उपस्थित सबसे पुराने मरीज श्री रघुवीर, 55 वर्षीय मरीज, जो 19 जुलाई 2025 से अस्पताल में भर्ती हैं, ने किया। उनकी भागीदारी ने अस्पताल के “मरीज केंद्रित सेवा भाव” और संघर्षशीलता का प्रतीक प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय गान के बाद, जूनियर डॉक्टर, प्रशिक्षु नर्स व स्टाफ नर्स द्वारा रंगारंग लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें भारत की सांस्कृतिक विविधता और उत्सव का उल्लास झलकता रहा।

कार्यक्रम में दो विशेष नाट्य प्रस्तुतियाँ (स्किट) भी की गईं –

 

मोबाइल नशा मुक्ति पर नाटक, जिसमें मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभाव और संतुलित जीवन के महत्व को दिखाया गया। साँप काटने की जागरूकता पर नाटक, जिसमें करैत, नाग और अन्य ज़हरीले साँपों के काटने पर सही प्राथमिक उपचार और बचाव के तरीके बताए गए।

अस्पताल प्रशासन ने अपने संबोधन में सभी चिकित्सा कर्मियों का आभार व्यक्त किया और कठिन समय में उनकी निष्ठा व सेवा भावना को सराहा। साथ ही, अस्पताल के ध्येय वाक्य “मेहनतकशों के स्वास्थ्य के लिए, मेहनतकशों का अपना कार्यक्रम” को दोहराया।

कार्यक्रम का समापन मरीजों, स्टाफ और सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हुई l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!