छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
पुर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने एकता में बल होने का संदेश देकर कुसुमकसा में फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा l

दल्ली राजहरा सोमवार 18 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
आजादी का 79 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह कुसुमकसा में धूमधाम से मनाया गया l पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस कई जगह मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई l उन्होंने कुसुमकसा में कुसुम पब्लिक स्कूल आगन बाड़ी ,सेवा सहकारी समिति जैसे विभिन्न संस्था में झंडा फहराया l ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसुमकसा स्कूल के स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा उनकी अगुवाई की गई l