छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

पुर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने एकता में बल होने का संदेश देकर कुसुमकसा में फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा l

दल्ली राजहरा सोमवार 18 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

आजादी का 79 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह कुसुमकसा में धूमधाम से मनाया गया l पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस कई जगह मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई l उन्होंने कुसुमकसा में कुसुम पब्लिक स्कूल आगन बाड़ी ,सेवा सहकारी समिति जैसे विभिन्न संस्था में झंडा फहराया l ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुसुमकसा स्कूल के स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा उनकी अगुवाई की गई l

 कुसुम पब्लिक स्कूल में अपने उद्बोधन में उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों शिक्षकों एवं बच्चों को एकता में बल होने का संदेश संजय बैस ने अपने उद्बोधन में दिया उन्होंने कहा कि देश और समाज के हित के लिए एकता ही बहुत बड़ी ताकत है l आज हमारे देश 200 वर्ष के गुलामी के बाद आजाद हुआ है , आज हम आज़ादी की 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं l यह सब एक होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के कारण ही संभव हुआ है l एक छोटी सी घटना के संबंध में आप लोगों को मैं बताता हूं जब अंग्रेज हमारे देश को छोड़कर जा रहे थे l लोग आजादी की खुशी में विजय जुलूस निकाले थे और अंग्रेजों भारत छोड़ो देश हमारा है जैसे नारे लगा रहे थे l इनको देखकर एक अंग्रेज हंस पड़ा दूसरा साथी ने हंसने का कारण पूछा तब उन्होंने बहुत ही गंभीर बात बोला l आज 200 साल के गुलाम रहने के बाद भारतीयों को एकता का एहसास हुआ है l यही एकता उस समय यदि इन्होंने दिखाएं रहते जब हम लोग इन्हें गुलाम बना रहे थे l तो आज इन्हें यह दिन देखना नहीं पड़ता l भारत अंग्रेजों की गुलाम नहीं होता l

बात छोटी सी है भाइयों और बहनों और मेरे प्रिय विद्यार्थियों लेकिन इस बात में कितना गहराई छिपी हुई है यह आज समझने की बात है l देश समाज या आपका गांव उन्नति तभी करेगा ,आगे तभी बढ़ेगा जब आप लोग एकता दिखाओगे l एकता में ही बल है इस बात का ध्यान रखिए l एक होकर रहिए तो हर जगह आपका विकास होगा और आप आगे बढ़ेंगे l

इस अवसर पर नितिन जैन देवराज जैन दीपक यादव संतोष जैन डाक्टर नसीम खान राजू सिन्हा मोनू गुप्ता कमलकांत साहू पुष्पजीत बैंस विनोद सोनी और अनिल जेठवानी उपस्थित रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!