छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अध्यक्ष चुनने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक मार्रीबंगला में संपन्न ।

 दल्ली राजहरा शुक्रवार 22 अगस्त 2025 भोजराम साहू 9893 765541

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक अध्यक्ष चुनने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक पेंशनर भवन मार्रीबंगला में रखी गई। बैठक में विधायक कुंवर सिंह निषाद तथा ब्लॉक के संगठन प्रभारी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर उपस्थित थे। ब्लॉक के संगठन प्रभारी शिबू नायर ने ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव के संबंध में जानकारी दी। विधायक कुंवर सिंह निषाद कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन में रहकर पार्टी के लिए वफादारी से कार्य करें। चुनाव संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से निर्विवाद हो।

बैठक को कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर, महामंत्री केशव शर्मा, प्रवक्ता सुनील गोलछा, इंदरचंद बाफना, केजूराम सोनबोईर, दीपक सिन्हा, सौरभ देशमुख, संजीव चौधरी ने भी संबोधित किया। सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से विधायक कुंवर सिंह निषाद को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का नाम तय करने की जिम्मेदारी दी।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बूथ प्रभारी मंडल कमेटी के पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी सहित जनपद सदस्य भूपेश नायक, इंदरमन देशमुख, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, सागर साहू, खगेसठाकुर, पुरुषोत्तम उर्वशा, ऐनकुमार साहू, प्रकाश देवांगन, संजय चौधरी, टीकाराम साहू, भारत नायक मुकुंद रावटे, खीलु कोठारी, प्रकाश साहू, टेमन देशमुख, रामजी ठाकुर, टमनसाहू, विजय तारम, बरसन निषाद, टीकम साहू उपस्थित रहे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!