छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति दल्ली राजहरा में मनाया गया तीज मिलन समारोह ! महिलाओं को दिए गए साड़ी l

दल्ली राजहरा शनिवार 23 अगस्त 2025

भोजराम साहू 9893765541

छत्तीसगढ़ के कन्हार माटी ,

पिवरा रंग मटासी हे i

गुरुमतीया के मोटटा चाउर,

जेमा मीठाथे बासी हे ii

साग में जैसे जिम्मी कांदा ,

अमसुरहा कढ़ाई हे !

ऐसे हमर महतारी

जेखर बोली छत्तीसगढ़ी हे ii

छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ भवन दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़िया बहनों का पारंपरिक त्योहार तीज पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया l

    जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनिला भेड़िया (विधायिका डौण्डी लोहारा विधानसभा एवं पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग ) थी l विशेष अतिथि डॉ श्रीमती चित्रा वर्मा (नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा ) तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा ) थे l कार्यक्रम में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार छत्तीसगढ़ महतारी की तेल चित्र का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया l

कार्यक्रम में स्वागत भाषण छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपूरी ने दिया उन्होंने सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों एवं उपस्थित सभी समाज के लोगों का स्वागत करते हुए समिति के बारे में बताया कि छत्तीसगढ़ के 24 समाज को एकत्र कर छत्तीसगढ़ जात पात और उच्च नीच की भेद को समाप्त करने और आपस में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए समिति का गठन हुआ है l जो की पूरे छत्तीसगढ़ में एकमात्र उदहारण दल्ली राजहरा में है l 

कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉक्टर चित्रा वर्मा ने छत्तीसगढ़ी में अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बहनों को तीज मिलन समारोह की हार्दिक बधाई l राजहरा के बारे में कहा जाता था कि यहां विभिन्न समुदाय नहीं संपूर्ण भारत समाया है l आज छत्तीसगढ़ के सभी बहनों ने एक जात पात और उच्च नीच को भूलकर बेहतरीन आयोजन किया है य़ह अपनी भाषा और संस्कृति को बचाए रखने का य़ह बहुत बढ़िया तरीका है l मैं सभी बहनों को इसके लिये बधाई देती हूं l

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया ने ने अपने कहा सभी बहनों को हमारे छत्तीसगढ़ी परंपरा के तीजा तिहार के सबो झन ला बधाई l उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष रामदास मानिकपुरी को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने इन बहनों के लिए भी सोचा यह बहुत खुशी की बात है l सभी बहन एक होकर तीज मिलन समारोह मनाए यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ी के विभिन्न व्यंजन बनाकर लाए हैं कई व्यंजन जो वर्तमान स्थिति में विलुप्त हो रहे हैं l उसे भी इन्होंने संजोकर जीवित रखा l इसके लिए मैं इनको भी बधाई देती हूं l उन्होंने अपनी ओर से समिति के सदस्यों को साड़ियां भेंट की l

तीज मिलन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता भी रखे गए थे l16 श्रृंगार प्रतियोगिता जो कि छत्तीसगढ़ के महिलाओं की अपनी वेशभूषा के 16 प्रकार की वेशभूषा में से 7 को 2 मिनट में पहन कर भाग लिया l जिसमे प्रथम पुरस्कार सुशीला कुलदीप द्वितीय पुष्पा शांडिल्य एवं तृतीय सावित्री सोनबोईर रही l वही व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम सुशीला कुलदीप द्वितीय निर्मला साहू एवं तृतीय राखी देशलहरे रही l

मंच संचालन कोमल पटेल एवं देवनतीन पारकर ने संयुक्त रूप से किया तथा कार्यक्रम में आभार व्यक्त ममता घराना ने किया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति के उन अग्रज कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करती हूं l जिन्होंने महिलाओं के लिए सोचा और उन्हीं की सोच के बलबूते आज महिलाओं के लिए तीज मिलन समारोह आयोजित किए जाते हैं l यह त्योहार महिलाओं का एक ऐसा त्यौहार है जिसमें पति की लंबी उम्र के लिए मायके में जाकर हम महिलाएं मानती है l जहां हमारे मां पिताजी भाई बहन सहेलियों बचपन के खेलकूद सब एक धुंधली यादें एक-एक करके याद आती है l यह त्यौहार सचमुच में हमारे छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति का बेहतरीन पर्व है l आप सभी को सम्मिलित होने के लिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और आपका आभार व्यक्त करती हूं l

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ समन्वय समिति की ओर से मीना दास मानिकपुरी चंपा साहू, ममता पटेल ,पूर्णिमा राठौर ,माया कौशिक ,राखी देशलहरे , पुष्पा सांडील्य, सावित्री साहू , कनिका कलिहारी सुशीला कुलदीप अनुसूया खरे सोनवती मंजू साहू रामेश्वरी साहू गोपी निषाद कुन्ती पटेल विष्णु चंद्रवंशी राधेश्याम साहू चेतन लाल साहू कमल साहू बृजलाल सिंह चंद्रकांत भट्ट राकेश सोनबोइर संतराम साहू अनीता साहू , अनूप सोरी, रमेश सिन्हा,प्रेमलता उर्वशा , धनेश्वरी ,सविता वर्मा ,मंजू चंद्राकर ,निर्मला चुरेंद्र रेखा देशमुख ,रागिनी तारम , सुनीता यादव सविता गायकवाड मनीषा अनीता दीनदयाल देशलहरे संतराम सेन ,के एल बघेल, छन्नूलाल सेन युवराज साहू,अजगले जी,काशीराम निषाद, रूपलाल साहू,जे आर महिलांगे ,विद्या रावटे मिनेश फाफरे और ललित निर्मलकर शशि सिंग
राजेश्वरी ठाकुर चेतना कांति ठाकुर कांति धनगुन उषा ठाकुर ललिता गंधेल माधुरी करपाल हीरोंदी बढ़ई सहित सभी समाज के महिलाएं तथा पुरुष उपस्थित थे l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!