छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शहीद अस्पताल के नर्स दीदीयो ने अस्पताल में भर्ती बच्चों को दिए पोला पर्व पर खिलौने , बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान वापस !

दल्ली राजहरा शनिवार 23 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541
शहीद अस्पताल के नर्स दीदीयो ने जो मिसाल अन्य अस्पतालों के लिए दे रही है l वह बेहद ही अनुकरणीय है l आज छत्तीसगढ़ की पारंपरिक त्यौहार पोला मनाया गया lयह त्यौहार जिसमें बच्चे मिट्टी से बने बैल और पोला के अलावा अन्य छोटे-छोटे मिट्टी से बने भोजन बनाने की बर्तन के प्रारूप सामग्री के साथ खेलते हैं तथा किसानों के द्वारा कृषि कार्य पूर्ण हो जाने पर उनके प्रमुख सहायक बैल का पूजा अर्चना करते हैं l त्योहार उन्हीं को समर्पित रहता हैl
अस्पताल में बच्चे किसी न किसी शारीरिक समस्या के कारण भर्ती थे l जिसके कारण ये बच्चे त्यौहार की खुशियों में शामिल नहीं हो पाए l उनके साथ अस्पताल में उपस्थित परिजन जिसमें मां भी थी , मायूस नजर आई लेकिन अस्पताल के नर्स दीदीयों ने उन बच्चों के मासूमियत को भांपकर बाजार से विभिन्न प्रकार के खिलौने लाकर बच्चों को दिए l जिससे बच्चों ने इन खिलौनों को देखकर खिलखिला उठे और अपने शारीरिक समस्या भूलकर अस्पताल परिसर में ही खेलने लग गए l
अस्पताल एक नर्स ने बताया कि बच्चों के मासूमियत को वापस लाने का हमारे छोटा सा प्रयास था l इन बच्चों की मुस्कान देखकर हमारे नर्स साथी अपना थकान भूल जाते हैं l आज इस तरह का माहौल में बच्चों को हंसते देखना हम लोगों को बेहतरीन अनुभूति हुई l