खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
इंटर क्लब मुएथाई प्रतियोगिता में राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण सहित 18 पदक जीते l

दल्ली राजहरा मंगलवार 2 सितंबर 2025
भोज राम साहू 9893765541
विवेकानंद मार्शल आर्ट क्लब रायपुर द्वारा एक दिवसीय इंटर क्लब म्यूथाई प्रतियोगिता का 31 अगस्त दिन रविवार को आयोजन किया गया l जिसमें राज्य भर के करीब 1000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया l जिसमें विभिन्न जिलों में संचालित क्लब के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल हुए l जिसमें है राजहरा मार्शल आर्ट क्लब, विवेकानंद मार्शल आर्ट क्लब ,शहीद वीर नारायण मार्शल आर्ट क्लब,कोल फीस्ट क्लब, चैंपियन क्लब और ड्रैगन क्लब l
राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण 8 सिल्वर 2 ब्रोंज मैडल जीते l
गोल्ड पदक विजेता खिलाड़ी l
डिम्पल निषाद, प्रियांशी ,आरोही जयसवाल, आराध्या जायसवाल ,आदि देवराज, उमंग ,वाणी और नैना चेनानी l
सिल्वर मेडल पदक विजेता खिलाड़ी
संनवि गंजीर, वृश्चि जयसवाल, अदिति झा ,जानवी राव, राहुल साहू, आर्यन ,ऋषि राव और ,अभिनव शर्मा l
ब्रोंज मेडल विजेता खिलाड़ी
के आरव प्रियन और दीपिका कुकरेजा
कुल 18 पदक जीत कर लौह नगरी का नाम रोशन किए हैं l इस अवसर पर उपस्थित नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमियों ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।