छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
माइंस में चलने वाली ट्रक की ठोकर से कुसुमकसा में कल रात्रि फिर से दो गोवंश की मौत l

दल्ली राजहरा गुरुवार 4 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541
➡️घटनाक्रम⬅️
👉 मंगलवार 2 सितंबर को जम्ही मोड पर 6 गोवंश की मौत पांच गंभीर रूप से घायल तथा इसी रात्रि बाजार चौक में दो गोवंश की मौत l
👉 कल बुधवार रात्रि 3 सितंबर दो को वंश की मौत l
➡️🔥समाचार🔥⬅️
कुसुमकसा क्षेत्र में माइंस में चलने वाली ट्रक गौ वंश के लिए घातक बन गया है l पिछले दो रात्रि में 10 गोवंश की मौत हो चुकी है l मंगलवार रात्रि को 8 और कल रात्रि को फिर से दो गौ वंश की मौत हो चुकी है l
मंगलवार और कल रात्रि को कुसुमकसा मुख्य चौराहे पर तथा मंगलवार रात्रि को ही कुसुम बालोद रोड पर जम्ही मोड के पास टोलप्लाजा के पहले अज्ञात वाहन ने 11 गौ वंश को अपने चपेट में ले लिए थे l जिसमें 6 की घटना स्थल पर मौत हो चुकी थी तथा पांच घायल थे l
संजय बैस (पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा ) ने बताया कि आज सुबह लोगों ने बताया कि कुसुमकसा के मुख्य चौराहे बस स्टेशन चौक पर दो गौ वंश की मौत हो चुकी है l कल इसी जगह फिर दो गोवंश की मौत हुई थी जब मैं घटनास्थल पर जाकर देखा तो गों वंश वहां पर मरे हुए पड़े थे l आसपास दुकानों में जाकर सीसीटीवी कैमरा को देखने से ज्ञात हुआ कि यह गाड़ी माइंस में आयरन ओर ले जाने का काम करती है l घटनाक्रम लगभग भोर 3:00 बजे की बताई जा रही है l अंधेरा होने के कारण कैमरा में स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है l