छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने जीते छह पदक

दल्ली राजहरा शुक्रवार 5 सितंबर 2025

भोज राम साहू 98937 65541

 

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि टाटानगर जमशेदपुर में 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित की गई थी l दल्ली राजहरा के छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग के कोच हरिनाथ ( वीर हनुमान सिंह पुरस्कार विजेता छत्तीसगढ़ शासन ) के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 छत्तीसगढ़ के कुल 40 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए थे। जिसने से बालोद जिला के खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक प्राप्त किये l

 

 छत्तीसगढ़ ऑल ओवर चैंपियनशिप में अपना नाम किया l जिसमें महिला वर्ग मे अंजना सिंह ने स्ट्रॉन्ग महिला का ख़िताब अपना नाम किया है l

 

 सभी खिलाड़ियों ने जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी से मुलाकात की चेमन देशमुख जी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और सभी की उज्जवल भविष्य की कामना की है l

 

कोच हरिनाथ के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत की खुशी l
आर .बी . गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह )
देवलाल ठाकुर (प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़)

,श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ( जिला कलेक्टर बालोद ) एवं
नए कैबिनेट मंत्री गुरु सुखवंत साहेब से मुलाकात की l 

 

सभी ने इन खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया l

विजेता खिलाड़ियों के नाम हैं अंजना सिंह (स्वर्ण पदक) ,ललिता नायक (रजक पदक) सृष्टि विभार (स्वर्ण पदक) , दीपिका सफा (रजत पदक) ,सागर यादव (रजक पदक) ,एम अमिताभ (स्वर्ण पदक)

इनके इस जीत पर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मसीह शहीद विनोद चौबे पुष्कर से सम्मानित तेज सिंह साहू l

तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) मनोज (पिंटू) दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) गोविंद वाधवानी (अध्यक्ष राजहरा व्यापारिक संघ ) सौरभ लूनिया जिला ( महामंत्री भाजपा एवं अध्यक्ष जिला एथलेटिक संघ , रामेश्वर साहू (भाजपा मंडल अध्यक्ष ) विशाल मोटवानी प्रदेश अध्यक्ष एसबीकेएफ फेडरेशन, डॉ अशोक ठाकुर आशुतोष माथुर अजयन पिल्लै संतोष कोसी , वीरेंद्र भारद्वाज नरेंद्र खोबरागड़े प्रकाश बक्शी बलराम बॉक्सर संजय सिंह (पार्षद वार्ड नंबर 4) राजा मसीह अमित बादल तिवारी ,मदन माइती अतुल जैन अनु कुकरेजा उमेश सिंह जोगेंद्र ठाकुर सोनू बग्गा अभय सिंह ने भी बधाई दी है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!