छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

गुरुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ठगी के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को किया गिरफ्तार ..!

दल्ली राजहरा सोमवार 8 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541

➡️ 2 अलग-अलग ठगी के मामले में मिली थाना गुरूर पुलिस को बड़ी सफलता l

➡️दोनों प्रकरण के आरोपी को दिल्ली ,हरियाणा से गिरफ्तार कर विधिवत कारवाही की गई. l

➡️ दोनों आरोपी ने कुल 795500 की की है ठगी

➡️ साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने में बालोद पुलिस को लगातार मिल रही सफलता

➡️🔥🌺समाचार🌺🔥⬅️

➡️पहला मामला ⬅️

प्रार्थी आशीष कुमार कुंभज निवासी ग्राम सोरर थाना गुरूर ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना दिनांक 01.08.2024 से 30.08.2024 के मध्य मोबाईल नंबर 7700924716, 9054828269, एवं 9558427124 के धारक द्वारा ट्रेडिंग एप में 4,44,000 रूपया निवेश कराकर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर थाना गुरूर में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 318(4) बीएनएस, 66डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl 

 ➡️इसी प्रकार दूसरा मामला⬅️

2. प्रार्थी सोमन लाल साहू निवासी ग्राम चंदनबिरही थाना पुरूर जिला बालोद थाना पुरूर में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसे मोबाईल नंबर 8794391040, 8472884655 एवं 9817626754 के धारक द्वारा विडियो कॉल कर एक लड़की अश्लील हरकत कर रही थी, बाद दिनांक 15.10.2024 को मोबाईल नंबर 9817626754 से फोन कर बोला कि मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं, आपके खिलाफ एक लड़की एफआईआर कराने आयी है, विडियो कॉलिंग का रिकार्डिंग है, जिसके द्वारा दबाव देकर अपने दिये गये खाता में कुल 3,51,500 रूपया का डलवा कर धोखाधड़ी किया की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध क्रमांक 124/2024 धारा 308(2),318(4),3(5) बीएनएस, 66(घ) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।
            दोनों प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के दिशा निर्देश में श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री देवांश सिंह राठौर, एसडीओपी गुरुर श्री बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक सुनील तिर्की, आरक्षक पिताम्बर निषाद थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक आकाश सोनी की संयुक्त पुलिस टीम दिल्ली एवं हरियाणा रवाना की गई थी। जो पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों मामलों के 01-01 आरोपी अंकित पिता बिसम्बर उम्र 24 वर्ष जाति जाट साकिन पावर हाउस के पास मिन्डकोला थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) एवं शाहिल खान पिता मुबीन खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम रहपुआ थाना पिनगवां जिला नूहं (हरियाणा) को उसके सकुनत से पकड़कर थाना लाया गया।      आरोपी से ठगी रकम एवम घटना में प्रयुक्त एटीएम कार्ड बरामद किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई है।
 उक्त प्रकरण को सुलझाने व आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना में निरीक्षक सुनील कुमार तिर्की थाना प्रभारी गुरूर, आरक्षक पिताम्बर निषाद एवं सायबर सेल एएसआई धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम आरक्षक आकाश सोनी ,आरक्षक पूरन बालोद की टीम की विशेष भूमिका रही है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!