छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

हिंदी दिवस पर कुसुमकसा में बाल गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान ..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 16 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541

हिंदी दिवस के अवसर पर कुसुमकसा में बाल गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2025 ‘ शिक्षा श्री’ से सम्मानित तामसिंग पारकर व्याख्याता भौतिक शास्त्र सेजेस कुसुमकसा, उत्कृष्ट शिक्षा नंदकिशोर पिस्दा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोड़ेकसा तथा सुरेश कोठारी शिक्षक माध्यमिक शाला खलारी को मुख्य अतिथि संजय बैस पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा, श्रीमती मंजू बैस जनपद सदस्य कुसुमकसा, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ कब होही मिलन’ के निर्माता अनिरुद्ध वाडेनेकर, निर्देशक धर्मेंद्र चौबे (कका) , हीरो रियाज खान , संगीतकार तथा गायक इमरान सिद्दीकी के कर कमलो से सम्मानित किया गया। 

हिंदी दिवस अवसर पर संजय बैस ने राज्य में कुसुमकसा का परचम लहराने वाले तथा विद्यार्थियों को प्रेरित करने ,उनका मार्गदर्शन देने और छात्रों को उनके पूर्ण क्षमता तक पहुंचने में मदद कर असाधारण कार्य करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भाषा एक दूसरे को जोड़ने वाली भाषा है , यह अपनत्व का बोध कराती है। इससे राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है । हिंदी भाषा के लेखन और उच्चारण में स्पष्टता होने के कारण नवोदय लेखकों को नवीन सृजन करने के लिए प्रेरित करती है। अध्यक्षता कर रहे समाज से भी श्री संतोष जैन ने कहा कि हिंदी हमारी जननी भाषा है। यह जन-जन की भाषा और भविष्य की भाषा है। विशेष अतिथि डॉक्टर भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि हिंदी भाषा दुनिया भर में सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर है। यह भाषा सृजनात्मकता के विकास की पूर्ति करता है।डॉक्टर नसीम खान ने कहा कि जिस भाषा में पिता का प्रेम मां की ममता और सभी भावों को भरने की क्षमता होती है,वह हिंदी भाषा ही है। यह जन आंदोलन की भाषा है जो लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है।

इस अवसर पर बाल गणेश उत्सव समिति आजाद चौक कुसुमकसा द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक रिकॉर्डिंग संस्था लोक छत्तीसगढ़ छिंदगांव का आयोजन किया गया था। जिसमें चेतराम चुरेंद्र, लखन गिरी गोस्वामी, पुष्पजीत बैंस, मोहन दास मानिकपुरी, सुरेंद्र कोठारी सुगरा बेगम ,जयंती नेताम गजेंद्र कुमार सूरज कोसरिया रवि यादव हेमंत कौशरिया तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!