दल्ली राजहरा शनिवार 20 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
शास० प्राथ शाला धोबेदण्ड, संकुल कोनडेकसा के विकास कुमार दुग्गा, पिता सुनील दुग्गा, माता अमिता बाई दुग्गा का चयन कक्षा छटवी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।
स्कूल के प्रधान पाठक. यादव सर ने बताया कि विकास होनहार तथा जिम्मेदार छात्र है । उनकी इस सफलता पर हमे गर्व है l
शाला परिवार की ओर से प्रधान पाठक यादव सर , रामटेके मैडम, चंदेल मैडम SMC सदस्यों, एवं गाँव के गणमान्य नागरिक श्री मंशा रामदुग्गा रूपचंद केराम, चोवाराम यादव, अजय कुमार दुग्गा के द्वारा सम्मानित किया गया है और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।