छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

अनिला भेड़िया ( विधायिका डौंडी लोहारा ) के पहल पर हुआ FIR , जालसाझों ने गरीब आदिवासी किसानों को बैंक लोन दिलाकर राशि का किया था फर्जी तरीके से आहरण l

दल्ली राजहरा मंगलवार 23 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

 

रतिराम कोसम महामंत्री बालोद जिला कांग्रेस कमेटी विधायक प्रतिनिधि डौंडी लोहारा ने बताया कि खुद को नाबार्ड का अधिकारी बताकर कुछ जालसाजों ने बालोद जिला व मानपुर- मोहला- चौकी जिला के सैकड़ों गरीब आदिवासी कृषकों का विभिन्न बैंकों से लाखों रुपय का पहले लोन पास करवाया और फिर कृषकों के बैंक खातो से फर्जी तरीके से संपूर्ण राशि का आहरण कर लिया l जिसकी राशि करोड़ों में है। गरीब आदिवासी कृषकों से ठगी करने वाले जालसाजों पर छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री व डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेड़िया जी के प्रशासन स्तर पर सराहनीय पहल पर बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने जालसाजी के शिकार आदिवासी कृषकों को थाना राजहरा ले जाकर उनका ब्यान दर्ज करवाया l जिस पर थाना राजहरा में ठगी जैसे गंभीर अपराध पर जालसाजी करने वालों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

श्रीमती अनिला भेड़िया ( विधायिका डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र )

दिनांक 22 सितंबर 25 को दोपहर के 12 बजे पीड़ित 25 से 30 की संख्या में दल्ली राजहरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंचे l गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषको ने विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा को अपने साथ घटित घटना के संबंध में बताया कि इसी वर्ष जनवरी-फरवरी के महीने में कुछ लोग उनके गांव पहुंचकर स्वयं को नाबार्ड का अधिकारी बताकर उन्हें सोलर प्लेट, बोर, फेन्सिंग, ट्रेक्टर के लिए कम ब्याज दर पर व 80 से 90 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का लालच देकर उनका खेत का पट्टा व आधार कार्ड लेकर अलग-अलग बैंको में लोन का फार्म भरवाया था l उसके बाद उनके खाते में आये राशि जो की 5 लाख से लेकर 10 से 12 लाख की है, उसे उनकी जानकारी के बगैर आहरण कर लिया गया। इस संबंध में जब उन्हे पता चला तो उन्होंने तथाकथित नाबार्ड के फर्जी अधिकारीयो से संपर्क किया l जिस पर उन जालसाजों ने पहले-पहल उन्हें लगातार गुमराह किया जाता रहा और फिर बाद में जालसाजों ने अपना फोन बंद कर दिया।

आदिवासी कृषकों ने बताया की जब उन्हें अहसास हुआ की उनके साथ ठगी किया गया है तब उन्होंने बालोद जिला पुलिस अधिक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देकर दोषीयो पर सख्त कार्रवाई करने व राशि वापस दिलाने का निवेदन किया था। 
पुलिस की कार्यवाही में देर होता देखकर ठगी के शिकार गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषकों ने छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आदिवासी नेत्री, डौण्डी लोहारा की वर्तमान लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया से उनके लोहारा स्थित निवास में मुलाकात कर अपने साथ हुए जालसाजी की घटना को बताकर जालसाजों पर कठोर कार्यवाही करवाने व रकम को वापस दिलवाने में सहयोग करने का निवेदन किया था। 

श्रीमती अनिला भेड़िया जी ने इस घटना की जानकारी होते ही इसे अत्यंत गंभीरता से लेकर तत्काल बालोद जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय से फोन पर चर्चा कर दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार करने व गरीब आदिवासी ग्रामीण कृषकों को न्याय दिलाने हेतु कहा गया l जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना राजहरा में जालसाजों पर 01 एफआईआर , 02 एफआईआर 0 में दर्ज कर थाना लोहारा व 01 एफआईआर 0 में दर्ज कर थाना बालोद भेजा गया है।
थाना राजहरा में दोपहर 12 बजे से रात 08 बजे तक जालसाजी के शिकार गरीब ग्रामीण आदिवासी कृषकों का बयान व एफआईआर दर्ज होते तक विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा थाना राजहरा में ही डटे रहे। एफआईआर दर्ज होने के बाद जालसाजी के शिकार कृषकों ने अनिला भेड़िया को उनके संवेदनशील पहल व रतिराम कोसमा को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

( विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा)

श्रीमती अनिला भेड़िया ने कहा कि गरीब किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी और लूट की घटना बहुत ही शर्मनाक है l सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करते हुए गरीब किसानों की पैसा वापस लौटने और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना चाहिए lताकि और कभी किसी के साथ इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके l

➡️🔥आइए जाने किनसे कितना रूपया लुटा गया l🔥 ⬅️

चमराराम कुरचाम बाबडूटोला 8 लाख

रघुवीर टेकाम 5 लाख

भारत लाल भीमपुर 10 लाख

दुष्यंत सागर भीम पूरी  5.22 लाख

शत्रुघ्न चिलम गोटा 10 लाख

शिवप्रसाद मोह भट्टा 3 लाख

नीर सिंह पुनर कसा 8 लाख

पुनरिक राम पुनर कसा 9 लाख

द्वारिका प्रसाद पुनर कसा 9.72 लाख

बृजलाल गोयल पुनर कसा 12 लाख

प्रहलाद सिंह भीमपुर 6 लाख

पारस दास भीमपुर 8 लाख

फागुराम भीमपुर 4 लाख

पुष्पा बाई रेगाडबरी 3.30 लाख

महेंद्र कोमरे रेगाडबरी 9 लाख

शंकर लाल भीमपुर 3 लाख

भुवनेश्वर जड़गा टोला 7 लाख

ढाल सिंह कोठारी सगवनपुर 7 लाख

बुधराम शेरपार 2 लाख

जगराम मंडावी शेरपार 4.4 लाख

धननु राम कोरेटी आसरा 3.30 लाख

उत्तम टेकाम टेकामटोला 5 लाख

लतखोर मंडावी विजयपुर 5:50 लाख

सीताराम सोरी भीमपुर (गेंदा टोला ) 9 लाख

लक्ष्मण डुमरी           1 लाख

गीता बाई सुरेंद्र चिलमगोटा 1.61 लाख

सीमा भूआर्य बैगाटोला 8 लाख

शिवप्रसाद मोह भट्ट 3 लाख

भारत लाल भीमपुर 10 लाख

कीर्तन लाल चिखलाकसा 1 लाख

खेमसिंह मंडावी चिखला कसा 2 लाख

और तेजराम खरांशु 3.66 लाख l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!