बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के सेकंड फेज का चुनाव शनिवार को हुआ। जिसमे अखिलेश मिश्रा सेफी नॉमिनी, संतोष सिंह वाइस प्रेसीडेंट फर्स्ट, नितेश छत्री वाइस प्रेसीडेंट माइंस, प्रहलाद मौर्य सेक्रेटरी फर्स्ट व अनु पी सेक्रेटरी सेकंड निर्वाचित हुए। कुल 47 वोट पड़े। अखिलेश मिश्रा ने संजय तिवारी को 9 वोट से शिकस्त दिया और सेफी नामिनी बन गए। वाइस प्रेसीडेंट फर्स्ट चुने गए संतोष सिंह ने रोहित हरित को 07 वोट से हराया। वाइस प्रेसीडेंट माइंस चुने गए नितेष क्षत्री ने प्रवीण मराठे को 13 वोट से हराया। सेक्रेटरी फर्स्ट चुने गए प्रहलाद मौर्य ने अखिल मिश्रा को 15 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सेक्रेटरी सेकंड पद के लिए अनु पी ने मिलिंद बंसोड़ को मात्र एक वोट से हराया। रेमी थॉमस वाइस प्रेसीडेंट सेकंड पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
इस जीत पर खदान के समस्त अधिकारियो द्वारा नितेश छत्री को बधाईयां दी गयी साथ ही बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एनके बंछोर, जनरल सेक्रेटरी अंकुर मिश्रा, ट्रेजरर सौभाग्य रंजन साहू ने सभी विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी।