छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
अनिल कुमार यादव ( महा सचिव छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ ) पर लगाए आरोपों का श्रमिकों ने किया खंडन l

दल्ली राजहरा शनिवार 18 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

श्रमिकों के हित में कार्य करने वाले अनिल यादव पर एक व्यक्ति के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि REWSS के श्रमिकों को 3-3 माह का बोनस, 6 माह में मिलने वाला सुरक्षा जूता तथा छुट्टी पैसा नहीं दिया गया है जबकि इस विषय में श्रमिकों से पूछा गया तो अनिल यादव पर लगाया गया आरोपी को बेबुनियाद और पूर्णता गलत बताया l श्रमिकों ने कहा कि अनिल यादव के द्वारा 9 जून 2025 को सुरक्षा जूते के लिए श्रमिकों में पैसा दिया गया l

जो पहले 6 माह के लिए पर्याप्त है तथा दूसरा सुरक्षा जूता दिसंबर माह में दिया जाएगा तथा पहला बोनस 24-10-2024 और दूसरा बोनस 13-10-2025 को सभी श्रमिकों के खाते में आ चुका है और छुट्टी का पैसा भी मार्च अप्रैल माह 2025 में मिल गया है l लगातार श्रमिकों को मिल रहे सुविधा से श्रमिकों में किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधित उपकरण वा बोनस समय पर अनिल यादव जी के द्वारा दिया जा रहा है l
उक्त ठेका श्रमिकों ने कहा एक व्यक्ति के द्वारा जो भी आरोप अनिल यादव जी पर लगाए गए हैं वे सभी झूठे हैं और बेबुनियाद हैं l अनिल यादव हमेशा श्रमिकों के हित में सोच कर सुरक्षा और सुविधाओं के लिए कार्य किया है l

अनिल यादव पर लगाए हुए आरोप बेबुनियाद है और इस बात को अनिल यादव का कथन लिए बिना ही प्रकाशन किया गया है इस घटना से सभी श्रमिकों का अनिल यादव जी के प्रति और सम्मान बढ़ गया 18 श्रमिकों में 15 श्रमिकों ने एकत्रित होकर अनिल यादव जी के समर्थन में सभी आरोपों का खंडन किया और उनसे मिलके उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l





