छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

” बे मौसम बरसात से मायूस अन्नदाता” सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/जिला किसान संघ बालोद ने की अपील ।

दल्ली राजहरा शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

पहले हुई खाद की समस्या तो अब बेमौसम बरसात बनी आफत

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और जिला किसान संघ बालोद ने बदलते मौसम में किसान की परेशानी को देखते हुए अपनी चिंता जताई, किसान पूरी तरह आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर रहता है । ज्यादातर छत्तीसगढ़ का किसान सिंचाई साधनों की सुविधा न होने से बारिश पर निर्भर रहता है, ऐसे में जब बेमौसम बारिश या अतिवृष्टि हो जाती है तो किसान आर्थिक रूप से कमजोर व परेशान हो जाता है ।सरकार ने किसानों को कभी बीज के लिए तो कभी खाद के लिए भटकाया । खादो को सरकार सीधे किसानों तक पहुंचने के बजाए, खाद को निजी दुकानों में महगे दामों पर बिकावा दिया वो भी अपर्याप्त मात्रा में जिससे फसल को देर से उर्वरक व पोषण मिला, जैसे तैसे किसानों ने अपनी पूरी मेहनत करके फसल को तैयार किया,अब जब फसल कटाई का समय आया तो मौसम कि मार से किसान परेशान है । खेतो में फसल तो खड़ा है पर बारिश के कारण खेतो में पानी भरा हुआ है, जमीन गीली है जिसमें ना फसल काटा जा सकता है और ना रखा जा सकता है । किसान कि इस मायूस हालात पर सरकार चुप्पी साधे हुए है, किसान आखिर करे तो क्या करे ..?

पहले सरकार ने किसानों को खाद बीज के लिए रुलाया और अब मौसम की मार से किसानो का हाल बेहाल है ।मौसम की हालत को देखते हुए सरकार को किसानों के बारे सोचना चाहिए खराब फसल पर उन्हें क्षति पूर्ति , या बीमा राशि की घोषणा कर किसानों को राहत देने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए l 

कंप्यूटरीकृत सिस्टम भी समस्या का कारण बन रहा है

 दूसरी तरफ सरकार की कंप्यूटरीकरण सिस्टम से किसान साथी परेशान है । किसानों को अभी धान बेचने के लिए एग्री टेक पोर्टल में किसानों का पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया । हर वर्ष धान बेचने नए नए तकनीकी का प्रयोग कर सरकार किसानों को परेशान कर रही है, कई बुजुर्ग किसान का बायोमेट्रिक में थंब इंप्रेशन, आई लैंस भी अपलोड नहीं हो रहा है, जिससे किसान काफी परेशान इन्हीं सब परेशानियों से बचने के किसान कम दामों पर कोचिया लोगो को मजबूरी में धान बेच दिया जाता है एक तरफ़ सरकार नई नई तकनीकी को लाकर किसानों को परेशान कर रहा और दूसरी तरफ उस नई तकनीकों से आए परेशानियों को दूर करने का उपाय भी नहीं निकला जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं किसान संघ ने की सरकार से सहयोग की अपील

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा/ जिला किसान संघ बालोद किसानों की बिगाड़ते हालत को देखते हुए सरकार से अपील करता है कि फसल में हुए नुकसान से किसानों की आर्थिक रूप मदद व उनकी क्षति पूर्ति बीमा राशि की व्यवस्था करे।

3 नवंबर को होगी विशेष बैठक

इस सम्बन्ध सोमवार 3 नवंबर 2025 को डौंडीलोहारा के किसान प्रतिनिधि के साथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  जनक लाल ठाकुर और अध्यक्ष जिला किसान संघ बालोद गैद सिंह ठाकुर के  नेतृत्व में बदलते मौसम से परेशान किसानों कि चिंता डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के सभी किसान प्रतिनिधियो और मोर्चा के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!