विविध
राजहरा पुलिस की तत्परता से चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले एक नाबालिक सहित तीन आरोपी चंद् घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार..!

दल्ली राजहरा
शनिवार 20 दिसम्बर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
👉01. चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले 02 आरोपी एवं 01 नाबालिग गिरफ्तार
👉02. घटना के कुछ ही घंटों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
➡️💥🔥घटना का संक्षिप्त विवरण 💥🔥⬅️
इस प्रकार है कि दिनांक 18.12.2025 के लगभग 03.00 बजे प्रार्थी चुम्मन ठाकुर पिता स्व. श्याम लाल ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 24 दल्ली राजहरा अपने दोस्तों के साथ बीएसपी 2 नम्बर स्कूल के ग्राउण्ड में बैठा हुआ था उसी समय राजहरा निवासी सुमित नायक, यशवंत और एक नाबालिग तीनो एक साथ स्कूटी मे आये और सुमित नायक ने प्रार्थी चुम्मन को बोला कि थाना राजहरा में जो एफआईआर मेरे विरूध्द कराये हो उसे वापस लोगे कि नहीं, प्रार्थी द्वारा एफआईआर वापस नहीं लूंगा बोलने पर सुमित नायक, यशवंत और नाबालिग तीनो एक राय होकर प्रार्थी चुम्मन ठाकुर को मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सुमित अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नियत से प्रार्थी पर हमला कर दिया ।
जिससे प्रार्थी चुम्मन वहां से हट गया इस दौरान चुम्मन के दोस्त नारायण नेताम और अंकित यादव बीच बचाव करने लगे तो सुमित नायक ने आज तुम लोगो को भी जान से मार डालूंगा कहकर नारायण नेताम के पीठ और पेट में तथा अंकित यादव के दाहिने हाथ एवं दाहिने पैर के घुटने के पास चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया जिससे नारायण नेताम तथा अंकित यादव को गंभीर चोंटे आई हैं ।





