कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोदराजनितिविविध

दल्ली राजहरा के पार्षद को चाकू मारने वाले तीन नाबालिक सहित पांच आरोपियों को डौंडीलोहारा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

दल्ली राजहरा

बुधवार 31 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

👉डौण्डी लोहारा मंडई मेला में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार ।

👉 एक सब्जी काटने का चाकू एवं खून लगा हुआ शर्ट व मफलर को आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने किया जप्त।    

 👉गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल एवं 03 अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया।

                   ➡️🔥💥 समाचार💥🔥⬅️

थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा सउनि अनित राम यादव एवं स्टाफ के द्वारा डौण्डी लोहारा मंडई मेला में चाकूबाजी के मामले में शीघ्र कार्यवाही कर आरोपियों एवं अपचारी बालकों को पकड़ा गया।  
  विवरण प्रार्थी चंदन कुमार सोरी पिता ललित सोरी उम्र 19 साल निवासी कोंडे पावर हाउस वार्ड नं 16 दल्ली राजहरा थाना दल्ली राजहरा जिला बालोद छग. ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.12.2025 को अपने दोस्त सूरज यादव, निखिल कुमार साहू, पावेन्द्र कोडप्पा, सूरज सोरी, अकाश यादव, योगराज यादव, सिध्दु उड़िया आदि लोगो के साथ अपने अपने बाईक से डौण्डी लोहारा के मंडाई मेला आये थे कि शाम करीब 07.45 बजे मेला में घुमते घुमते झुला तरफ से वापस निकल रहे थे । मेला चौक के पास पीछे से चल रहे लोग धक्का मार दिये तब पावेन्द्र कोडप्पा व निखिल कुमार साहू के क्यों धक्का दे रहे हो कहने पर सागर बघेल, राहुल यादव तथा उनके अन्य साथी लोग एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर, अपने पास रखे चाकू से निखिल कुमार साहू, पावेन्द्र कोडप्पा के उपर प्राण घातक हमला कर भाग गए । जिससे पावेन्द्र कोडप्पा के सिर एवं गला तथा निखिल कुमार साहू के सीने के पास चोंट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान प्रकरण के नामजद आरोपी सागर बघेल, राहुल यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर प्रकरण के अन्य आरोपी शुभम भंडारी उर्फ कलकंठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर पहचान कार्यवाही करवाया गया ।
प्रकरण में पांच से अधिक आरोपी होने पर धारा 191(2), 191(3) ,बीएनएस, एवं आर्म्स एक्ट जोड़ी गई , प्रकरण के आरोपीगण के विरूद्ध अपराध करने पाये जाने से आरोपी सागर बघेल व शुभम भंडारी उर्फ नीलकंठ को दिनांक 30.12.2025 को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भर जेल भेजा गया है। प्रकरण के विधि से संघर्षरत 03 बालको का समाजिक पृष्टभूमि तैयार कर बाल गृह भेजा गया है। 
    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सउनि अनित राम यादव, सहायक उपनिरीक्षक रूमन सोनवानी, प्र.आर. 652 दिगम्बर वर्मा, प्र.आर.क्र. 1697 अरविंद यादव, प्र.आर.क्र. 535 विरेन्द्र साहू, प्र.आर. 989  लिलेश्वरी देवांगन, आरक्षक क्रमांक 336 विनोद अजय, आरक्षक क्रमांक 373 पुनम खरे, आरक्षक क्रमांक 388 जयप्रकाश चेलक, आरक्षक क्रमांक 113 देवेन्द्र कुलदीप, आरक्षक क्रमांक 103 गजेन्द्र मसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीः-

 (1) शुभम भंडारी पिता नीलकंठ उम्र 19 साल
(2) सागर बघेल पिता स्व. विजय बघेल उम्र 19 साल दोनों वार्ड नंबर 10 राजापारा डौण्डीलोहारा जिला बालोद(छ.ग.)     
(03) अन्य 03 अपचारी बालक

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!