कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नशे के विरुद्ध जिला पुलिस की कार्यवाही 975 ग्राम गांजा एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार ।

दल्ली राजहरा

गुरुवार 08 जनवरी 2026

भोज रामसाहू 9893765541

➡️🔥💥 नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की कार्यवाही।💥🔥⬅️
👉 अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखे आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 
👉 आरोपियों के कब्जे से कुल गांजा वजन 975 ग्राम गांजा सहित एक मोटर सायकल को किया गया जप्त।
 👉 तरौद बायपास रोड का मामला ।

         

  ➡️🔥💥 समाचार💥🔥⬅️ 

 

    कल मुखबिर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल के साथ सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अपने पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम तरौद बाईपास रोड के पास बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है, सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों के विवेचना कीट के साथ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये सूचना के अनुसार दो व्यक्ति मोटर सायकल व सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के साथ मिले जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम 01.मनोज यादव पिता स्व.रंगीलाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी डौण्डीलोहारा वार्ड क्र. 11 थाना डौण्डीलोहारा 02. चतुर सिंह साहू पिता आयोध्या राम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम कसही थाना डौण्डीलोहारा का रहने वाला बताया तथा अपने पास साथ रखे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर एक भूरे रंग की टेप से बने पैकेट के अंदर हरे रंग की झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा जिसे बिक्री हेतु रखना बताये। एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष आरोपियों के कब्जे से एक भूरे रंग की टेप से बने पैकेट के अंदर हरे रंग की झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 992 ग्राम जिसमें बोरी का वजन 17 ग्राम एवं भूरे रंग की टेप से बने पैकेट सहित गांजे का वजन 975 ग्राम कीमती करीब 9700 रूपये, एक घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो होण्डा  स्पलेंडर  सीजी 07 एल 3154 कीमती 15,000/- को विधिवत् मुताबिक जप्ती के जप्त किया गया। आरोपी मनोज यादव एवं चतुर सिंह साहू का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से दिनांक 07.01.2026 के क्रमशः 22.05, 22.10 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है । 
सम्पूर्ण कार्यवाही मौके पर कर थाना आने उपरांत अपराध क्रमांक 12/2026 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि गौकरण भण्डारी, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन यादव, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 514 मनीष राजपुत, आर. 383 खिलेश कुमार नेताम, आर. 90 भीष्म नारायण चन्द्राकर, आरक्षक 86 वेद प्रकाश भुआर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!