कबीरधामकवर्धाछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ शताब्दी समारोह में सम्मिलित होने गए डौंडी ब्लॉक के 26 सदस्यों का दल ।

दल्ली राजहरा शनिवार 17 जनवरी 2025 भोजराम साहू 9893 765541
अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ के शताब्दी समारोह का आयोजन बैरागी दीप पर किया गया है यह आयोजन माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी , गायत्री शक्तिपीठ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं परम पूज्य गुरुदेव श्री राम शर्मा के दादा गुरु का प्रथम दर्शन एवं साधना की शुरुआत का 100 वर्ष पूर्ण होने पर बैरागी द्वीप हरिद्वार में आयोजन किया गया है ।

यह कार्यक्रम 19 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है । डौंडी ब्लॉक से 26 सदस्य एवं पूरे बालोद जिले से 90 सदस्य इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं । पूरे विश्व से लगभग 100000 से अधिक की संख्या में गायत्री शक्तिपीठ की परिवार इस महा आयोजन में सम्मिलित होने का अनुमान है ।





