छत्तीसगढ़

राजहरा माइंस में सीनियर टेक्नीशियन पद पर कार्यरत कृष्णमूर्ति ने किया भिलाई इस्पात संयंत्र और छत्तीसगढ़ राज्य को किया गौरवान्वित

राष्ट्रीय एथलीट प्रतियोगिता में कृष्णमूर्ति को मिला स्वर्ण

दल्ली राजहरा। राष्ट्रीय एथलेटिक्स मास्टर चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2024 के गोला फेक प्रतियोगिता में राजहरत माइंस एथलेटिक क्लब के कृष्णमूर्ति ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर नगर के साथ साथ बालोद जिला व छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया है। 8 फरवरी से 11 फरवरी तक तेलंगाना के हैदराबाद स्थित स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें राजहरा माइंस के कृष्णमूर्ति ने जबरदस्त प्रदर्शन कर गोला फेंक में सर्वाधिक 10.93 मी गोला फेंक कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता वह डिस्कस थ्रो चक्र फेंक प्रतियोगिता में भी 28.97 मीटर डिसकस थ्रो सिल्वर मेडल प्राप्त कर भिलाई स्टील प्लांट सहित पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है गौरतललब है कि कृष्णमूर्ति विद्युत अनुरक्षण इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस टाउनशिप में मास्टर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है इसके पूर्व में भी वर्ल्ड चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं इसी तरह स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया का खिताब भी अर्जित कर चुके हैंवेट लिफ्टिंग में कई बार ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट प्रतियोगिताओं में भी अनेक पदक जीत चुके हैं एथलेटिक्स में भी दिल्ली देहरादून जगदलपुर के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अनेक पदक अर्जित कर चुके हैं इसी तरह रस्सा खींच व पंजा कुश्ती में अनेक पदक प्राप्त कर चुके हैं इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच गोल्ड मेडलिस्ट सुदर्शन सिंह को दिया है उनकी इस उपलब्धि पर मुख्य प्रबंधक श्री गहरवार उप महाप्रबंधक मंगेश सेलकर सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एमके रेड्डी सहायक महाप्रबंधक विद्युत अतुल कालेस सीनियर मैनेजर सिविल रमेश हेड़ाऊ सहायक प्रबंधक स्टेट संपदा महेंद्र कछुआहा ,अजगले , आर के बांदे दे इसी तरह राष्ट्रीय खिलाड़ियों में मोहनलाल शेषनाथ गुप्ता परमेश्वर अहिरवार तारा सिंह रणजीत सिंह ठाकुर राजेंद्र राजपूत मधुकर प्रियंक विशाल मोटवानी जय साहनी रणवीर सिंह भूपेश सिंह भोला दास अर्जुन मदन विरेन साहू सोनू बग्गा विक्की बग्गा मनोज सहित इत्यादि ने बधाई प्रेषित की है।

News Desk

hamaradallirajhara.in "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!