छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदशिक्षा

जिला बालोद टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में ” स्मार्ट ग्लव्स फॉर पैरालाइजड पेशेंट” के प्रदर्शन पर श्रेया पांडे सेजस कुसुमकसा की छात्रा की प्रस्तुति को जिले में मिला उत्कृष्ट स्थान l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 27 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 98937 65541

विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने ,नवाचार लाने तथा विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बालोद टेक्नोफेस्ट में दो दिवसीय आयोजन महेश्वरी भवन मे सम्पन्न हुआ। जिसमें सेजस कुसुमकसा की छात्रा श्रेया पांडे ने ‘ स्मार्ट ग्लब फॉर पैरालाइज्ड पेशेंट ‘ प्रादर्श प्रस्तुत कर जिले में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया।

 

कलेक्टर महोदय श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने छात्रा को सम्मानित किए और रात्रि भोज का अवसर देकर उन्हें प्रोत्साहित किए। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से उन्नति और विकास को गति दी है। बालोद टेक्नोफेस्ट एक प्लेटफार्म है जिसमें सभी छात्र अन्वेषण कर सके। छात्र खुद पर भरोसा रखें और सपनों को जागकर पूरा करने का कोशिश करें। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी सी मर्केले ने कहा कि टेक्नोफेस्ट छात्र के व्यावहारिक रूप से वैज्ञानिक सिद्धांतों की अपनी समझ को व्यक्त करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है ।तकनीकी के क्षेत्र में नए उपायों को तलाशने में इन छात्रों की भूमिका सराहनी है।

 

मार्गदर्शक शिक्षक टी एस पारकर व्याख्याता (भौतिक शास्त्र ) ने बताया कि स्मार्ट ग्लब एक पहनने योग्य डिवाइस है जिसे हाथों में पहना जा सकता है।यह लकवा ग्रस्त मरीज या दिव्यांग जो बोल ना सके के लिए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्ट ग्लब रोगी के हाथ और उंगलियों के हरकतों को समझ कर कमांड में बदल देता है। स्मार्ट ग्लब रोगियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। क्योंकि यह रोगियों को अधिक स्वतंत्रता दे सकता है ।उनके दैनिक कार्यों में मदद कर सकता है ,जो असंभव होता है।

इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे एस भारद्वाज, प्राचार्य श्रीमती सुनीता यादव, बीआरसीसी सच्चिदानंद शर्मा, संजय बेस जनपद सदस्य कुसुमकसा, डॉ भूपेंद्र मिश्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, डॉ नसीम खान, अनिल सुथार, मनीष जेठवानी,नितिन जैन, राजेंद्र कुमार आवड़े ,लक्ष्मण गुरुंग तथा समस्त व्याख्याता गण ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दिए।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!