छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदमतदाता दिवसविविध

भाजपा के राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तोरण लाल साहू को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए चुनाव संचालक गोविंद वाधवानी और धर्मेन्द्र गड़ियोक ने की नगर वासियों से अपील

 

दल्ली राजहरा

मंगलवार 4 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893765541

हमारे पूरे कार्यकर्ता नगर पालिका चुनाव 2025 में पूरी एक जुड़ता और तन्मय के साथ लगे हुए हैं l हमारा जनसंपर्क अभियान में भारी भीड़ को देखकर हम पूरे विश्वास के शहर के साथ कह सकते हैं कि इस बार जीत हमारे भारतीय जनता पार्टी का होगा l पिछले कई सालों से हम विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव तो जीते आ रहे हैं l लेकिन नगर पालिका चुनाव में हम हार जाते हैं l इस बार उस कमी को पूरी कर दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी l

मैं अपने पूरे कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं की अपनी जन संपर्क अभियान में कमी ना आने दे l हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश हर घर तक पहुंचाएं l

ऐसा दल्ली राजहरा का कोई कोना ना हो जहां हमारे मोदी जी और विष्णु देव साय जी का संदेश ना पहुंचे l दल्ली राजहरा में भारतीय जनता पार्टी एक संकल्प राजहरा के विकास के साथ चुनाव लड़ रही है l भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि दल्ली राजहरा में एक स्वच्छ छवि का ईमानदार सरकार बने l जहां सरकार के द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को मिले l हमारे दल्ली राजहरा की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है हर शहर अपना विकास तो कर रहा है लेकिन विकास के नाम पर हम पिछड़ते जा रहे हैं l वर्षों से जारी मांग जो हम पिछले सरकार के पास रखे थे l उन्होंने हमारी मांग को अनसुना कर दिया लेकिन हमारे मोदी जी और विष्णु देव साय जी की सरकार ने हमारी मांग को पूरी करने की आश्वासन दी है l जल्द ही दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय , 100 बिस्तर अस्पताल , बायपास रोड लोगों को रोजगार जैसे कई बातें हमने सरकार के पास रखी थे l वह अब जल्दी ही पूरा होगा. हमारी सभी मांगें पूरी हुई है l 25 एकड़ की जमीन का प्रस्ताव बन चुका है l जनसुनवाई बिटाल की हो चुकी है l NOC ग्राम पंचायत की मिल चुकी है वहां पर 25 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा l जिसमें कम से कम 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा l 50 बिस्तर अस्पताल खुल चुका है इसके अलावा 100 बिस्तर अस्पताल का अलग भवन बनने का प्रस्ताव गया हुआ है l बीएसपी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है l उसके अलावा केंद्रीय विद्यालय की 10 एकड़ की भूमि गोटूल मुंडा चोरहा पहाव में चयन हो गया है l जिसकी भी कार्रवाई चालू है केंद्रीय विद्यालय दो नंबर स्कूल में अस्थाई रूप से खुलेगा l इसका भी करवाई चालू है l इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय चालू होगा l इसी तरह बायपास रोड का भी केवल 2 किलोमीटर का सर्वे बाकी है l जिसके लिए एक सप्ताह पूर्व राशि स्वीकृत हुई है वह सर्वे कार्य भी जल्दी चालू होगा l हमारे सभी मांगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरी हो रही है आगे भी कभी मांगे हमारी मानी जाएगी l एक बार हमारा अध्यक्ष यहां बैठना चाहिए l तब हम गर्व से कह सकेंगे हमने भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया है और सरकार दल्ली राजहरा का विकास करें l

पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गड़ियोक ने कहा कि माननीय मोदी जी के द्वारा माताओ और बहनो को सम्मान को देने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के समय ₹1000 हर माह देने का जो वादा किया गया था वह सुचारू रूप से सभी माताओ और बहनों को मिल रहा है l कुछ त्रुटि के कारण जो माता और बहनें इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं l इस योजना से वंचित हैं उन्हें फिर से फॉर्म भरा कर जोड़ा जाएगा l

सरकर के द्वारा ऐसी कई योजनाएं लाई गई है लेकिन नगर पालिका के उदासीनता के करण लोगों तक नहीं पहुंच पाया है l उसको हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकर बनते ही हम सभी को जोड़ने का और हर व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने का पुरा प्रयास करेेंगे l भाजपा की सरकार आपकी सरकर होगी l

एक संकल्प के साथ हम इस विकास यात्रा में आप सभी का सहयोग चाहते हैं l जिस तरह हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी जी का संदेश आप तक पहुंचाने के लिए सुबह से रात तक जन संपर्क अभियान चला रहे हैं l

मैं पूरे दल्ली राजहरा वासियों से हाथ जोड़कर विनती करता हू l इस अभियान में अध्यक्ष पद के प्रत्यशी तोरण लाल साहू को 11 फरवरी 2025 मंगलवर को दो नंबर बटन दबाकर भारी बहुमत से विजय दिलाएं तथा दल्ली राजहरा में पूरे 27 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना पार्षद पद के प्रत्यशी खड़ा किए हैं l आप सभी अपना सहयोग देकर उन्हें विजय दिलाने का संकल्प ले ताकी दल्ली राजहरा में अध्यक्ष और पार्षद मिलाकर चौमुखी विकास कर सके l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!