खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 20 मार्च 2025
भोजराम साहू 9893765541
शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला दल्ली राजहरा में कल तोरण लाल साहू ( राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष ) मनोज दुबे (नगर पालिका उपाध्यक्ष ) विशाल मोटवानी ( पार्षद वार्ड नंबर 24 ) वीरेंद्र साहू (पार्षद वार्ड नंबर 7 ) के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया l स्वागत में उन्हें पुष्प हार श्रीफल साल पगड़ी एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया l
*अतिथि उद्बोधन में विशाल मोटवानी ने कहा* कि सबसे पहले मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहूंगा शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला के हरि भैया मार्तंड भैया के नेतृत्व में आप लोगों ने दल्ली राजहरा का नाम छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में खेल के माध्यम से रोशन किया है l आप लोगों के माध्यम से कई लोग इसे रोजगार के रूप में अपना चुके हैं तथा सरकारी नौकरी कर रहे हैं l
इसके लिए भी आप लोग बधाई के पात्र हैं l हम लोग 5 साल के लिए नगर पालिका में नियुक्त हुए हैं l हमारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार है हमारी सरकार युवायो को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है l आप लोगों को जैसे भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम हमेशा आपके साथ हैं l
*नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा* कि आप सभी ने मुझे सम्मान दिया इस सम्मान से मैं बहुत ही अभिभूत हूं तथा इस सम्मान को मैं दुगना करके लौटाऊंगा l हमारे नगर पालिका की पूरी टीम आपके साथ है जब भी मेरी या हमारी टीम की जरूरत पड़ेगी l
आपके किसी भी कार्यक्रम में हम सब मिलकर आपका सहयोग करेंगे l मेरे वार्ड में खिलाड़ी लोग रहते हैं l जब मैं पहली बार पार्षद बना तो मैं खिलाड़ियों की भावना को देखते हुए अपने पार्षद निधि से एक जिम बनाया छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई पार्षद नहीं होगा जिन्होंने जिम का निर्माण किया हो जहां आज वार्ड के बच्चे आकर अपने भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं l
मैं लोगों के सकारात्मक विचार पर विश्वास करता हूं l मैं चाहता हूं कि युवाये आगे बढ़े और अपना भविष्य गढ़ने का काम करें l
तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत से बालक बालिकाएं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यायाम शाला के माध्यम से हमारे दल्ली राजहरा का नाम रोशन कर रहे हैं l इसके साथ-साथ अपने जीकोपार्जन के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र में भी नौकरी पा रहे हैं l इसके लिए आप लोगों ने जो मदद कर रहे हैं l सुबह से शाम तक जहां बच्चे आकर अपना शारीरिक व्यायाम करते हैं और अपना भविष्य सवारते हैं l आप लोगों का यह काम बहुत ही सम्माननीय और सहारणीय है l मैं चाहता हूं कि दल्ली राजहरा के और वार्डों में भी इस तरह का व्यायाम शाला हो और वहां की युवाओं को उसके माध्यम से रोजगार पाने में मदद मिले l
इसके लिए यदि सरकार के पास कोई योजना होगी तो योजना का लाभ लेने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा l शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला की ओर से हरिनाथ ने दीवाल की चौड़ाई बढ़ाने की बात कही तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि आगामी दिनों में इसके लिए भी नगर पालिका की ओर से प्रयास किया जाएगा l कार्यक्रम में हमेशा सेवा देने वाले फोटोग्राफर संपर्क कभी सम्मान किया गया l
मंच संचालन समसुद्दीन अंसारी ने एवं मार्तंड सिंह ने आभार व्यक्त किया किया शहीद वीर नारायण सिंह व्यायाम शाला की ओर से हरिनाथ , मार्तंड सिंह ,मदन माइती अभिजीत मंडल नायडू अंकल पूजा नायक अंजना सिंह प्रिया हरपाल मोनिका सिंह सुरेंद्र आर्य अमिताभ सिंह इशांत सागर रामा साहू विवेक पांडे दीपक एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित l