विविध

यूका महासचिव जसविंदर गिल ने अध्यक्ष पद हेतु रवि जायसवाल और कांग्रेस पार्षदों को वोट देने की कि अपील

दल्ली राजहरा

सोमवार 10 फरवरी 2025

भोजराम साहू 9893 765541

दल्ली राजहरा , नगर पालिका वार्ड क्रमांक 19 प्रभारी युवा कांग्रेस के महासचिव जसविंदर सिंह गिल ने नगर की जनता से अपील की है कि सभी नगरवासी लगातार नगर एवं सामाजिक उत्थान के लिए किए जा रहे विकास कार्यों को जारी रखने हेतु वार्ड 19 में पार्षद प्रत्याशी भाई हर्ष रामटेके तथा समस्त वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को एवं अध्यक्ष पद हेतु जन जन के नेता , मिलनसार और लंबे वक्त से नगर विकास हेतु जमीनी लड़ाई लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले श्री रवि जायसवाल को अपना आशीर्वाद दे कर प्रचंड मतों से विजयी बनाएं ।

समस्त नगर वासियों से यह वादा है कि एक अच्छे और आदर्श शहर का निर्माण होगा जिससे आप समस्त नगरवासियों को यह अहसास होगा कि आपने भी इस शहर के विकास में अपनी महती भूमिका अदा की है ।

11 फरवरी को पंजा छाप में वोट दे कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को अवश्य अपना कीमती मत दें।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!