छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में आए राजहरा नगर पालिका परिषद , सर्वसम्मति से ध्वनि मत से प्रस्ताव हुआ पारित !

दल्ली राजहरा
बुधवार 30 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 98937 65541

आज दिनांक 30 अप्रैल को नगर पालिका के सभागार कक्ष में परिषद की बैठक 11:30 बजे राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई l एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन के संबंध में प्रस्ताव पर पालिका के अध्यक्ष तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे एवं उपस्थित पार्षद गणों द्वारा उक्त विषय पर चर्चा एवं विचार करते हुए प्रशासनिक आर्थिक दक्षता, विकास कार्यों में निरंतर, राजनीतिक स्थिरता, मतदाताओं के जागरूकता और भागीदारी एवं चुनाव खर्च में कटौती होने की संभावना व्यक्त करते हुए उपस्थित पार्षदगणों द्वारा सर्वसम्मति से ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गयाl

परिषद की बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर, पी आई सी के सदस्य, कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता सलीम सिद्दीकी, विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहेl





