छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
भोंगापाल बुद्ध महोत्सव (केशकाल ) में शामिल होने डॉ. अंबेडकर मैमोरियल भवन में सर्व समाज की बैठक हुई संपन्न l

दल्ली राजहरा मंगलवार 27 में 2025 भोज राम साहू 9893765541
1
भोंगापाल बुद्ध महोत्सव में शामिल होने दल्ली राजहरा के डॉ. अंबेडकर मैमोरियल भवन में सर्व समाज की बैठक संपन्न हुई l
बैठक की अध्यक्षता करते हेमंत कांडे,व रवि कुमार बारसागढ़े के द्वारा भोंगापाल बुद्ध महोत्सव पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें सर्व समाज प्रमुखों ने भोंगपाल बुद्ध महोत्सव में शामिल होना और 200-300 की जनसंख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना तय किया गया l
बैठक में उपस्थित – डॉ.अंबेडकर मैमोरियल भवन के अध्यक्ष मान. अशोक बांबेश्वर जी, दिलीप सुखदेव जी, सुरेन्द्र मेश्राम,भीमराव भैसारे जी प्रज्ञा बुद्ध विहार, बिपिनचंद्र करवाड़े, रूपेश वाघमारे जी, रवि कुमार बारसागढ़े छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज, देवेंद्र उईके जी गोंडवाना समाज, संतोष घराना जी सर्व आदिवासी समाज, टी.एल. अजगल्ले सतनामी समाज,महिला मंडल सम्यक बौद्ध महासभा, महिला सशक्ति करण नीता कमल रामटेके व ज्योत्सना मेश्राम जी एवं सर्व समाज के पदाधिकारी सम्मानित गण शामिल रहें! *अब बस्तर में युद्ध नहीं शांति के प्रतीक तथागत बुद्ध होंगे l