दल्ली राजहरा शुक्रवार 12 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541
परिक्षेत्रीय टाउनशिप ईकाई (ए) साहू संघ दल्लीराजहरा द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र की 32 वर्षों की दीर्घकालीन सतत् सेवा के पश्चात् निवृत्त कर्मचारी श्री रूपेन्द्र कुमार साहू को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विदाई समारोह स्थानीय साहू सदन में आयोजित किया गया। श्री रूपेन्द्र कुमार साहू भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा माइंस क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट (आपरेशन) में सेवारत थे। राजहरा में रहते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा के साथ साथ उन्होंने हमेशा सामाजिक सेवा में भी अपना उत्कृष्ट योगदान दिया। श्री रूपेन्द्र साहू अपने सरल, सहयोगी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के कारण हमेशा सबके प्रिय रहे। सामाजिक कार्यों में उन्होंने हमेशा अपनी सहभागिता दी। उन्होंने समारोह के दौरान सहकर्मियों तथा सामाजिक बंधुओं के साथ बिताए अपने जीवन के पलों का स्मरण करते हुए समारोह के आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया।
उनके विदाई समारोह में परिक्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत साहू, राजेश कुमार साहू, घनाराम साहू, गजाधर साहू, धनराज साहू, संतराम साहू, विष्णुराम साहू, चेलाराम साहू, भानुप्रताप साहू, संतोष कुमार साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू, अनीता साहू, सुषमा साहू, निर्मला साहू, हेमलता साहू, रेखा साहू, तरुणा साहू, चित्ररेखा साहू, राजेश्वरी साहू, निर्मला साहू ने सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।