छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“हम आज की युग की नारी है ना अबला है ना बेचारी है l” सर्व समाज समरस्ता समिति ने मनाया “सावन महोत्सव” l

दल्ली राजहरा मंगलवार 29 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541
सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती सत्या साहू और पूरोबी वर्मा थी तथा अध्यक्षता सर्व समाज समरसता समिति के महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीना ने की l
इस अवसर पर सर्व समाज समरसता समिति के महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीने के नेतृत्व में खेलकूद का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन सत्या साहू ने किया l सभी खेल नए अंदाज में हुआ जहां मातृ शक्तियों ने नृत्य करते हुए इन खेलों का आनंद लिया l खेल को देखने वाले को ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा था कि इसमें खेल हो रहा है जबकि देखने से ऐसा लग रहा था कि महिलाएं ग्रुप बनाकर डांस कर रही हो l
इन खेलों में सेक्टर दौड़ में प्रथम सरस्वती यादव द्वितीय वीणा साहू रही l दूसरा खेल नंबर जोड़ो प्रतियोगिता में पूनम सिंह प्रथम और मंजू द्वितीय रही तथा जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता में दामिनी साहू और निर्मला साहू की जोड़ी को प्रथम पुरस्कार दिया गया l
खेल कार्यक्रम के बाद संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें आज हवा के झोंकों से में पुष्पा चूड़ी मजा ना देगी गीत में पुनम और मंजू ईश्वर सत्य है में कविता पानी थीम थीम करा में दुर्गा , जाना जाना है में निर्मला साहू , तुमकॊ देखते ही प्यार हुआ में माधवी ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा में गीता ने, हुई चोरी में दीपा दसानी ने तथा सुज्ञानी जेना ने डांस प्रस्तुत कर बेहतरीन सामा बांधा l
अंत में दामिनी साहू ने हम आज के युग के नारी हैं गीत ने परिवार में महिलाओं के महत्व को बेहतरीन ढंग से बतलायीl
हम आज की युग की नारी है
ना अबला ना बेचारी है
हम आज की युग की नारी है,
कम करके हमको मत आंको
हम सारे जग पर भारी है,
संस्कार सभी अपनाती है,
परिवार का मान बढ़ती है
कम करके हमको मत आंको,
हम आज की युग की नारी है ।