छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“हम आज की युग की नारी है ना अबला है ना बेचारी है l” सर्व समाज समरस्ता समिति ने मनाया “सावन महोत्सव” l

दल्ली राजहरा मंगलवार 29 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541

 

सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया l कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती सत्या साहू और पूरोबी वर्मा थी तथा अध्यक्षता सर्व समाज समरसता समिति के महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीना ने की l

इस अवसर पर सर्व समाज समरसता समिति के महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीने के नेतृत्व में खेलकूद का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन सत्या साहू ने किया l सभी खेल नए अंदाज में हुआ जहां मातृ शक्तियों ने नृत्य करते हुए इन खेलों का आनंद लिया l खेल को देखने वाले को ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा था कि इसमें खेल हो रहा है जबकि देखने से ऐसा लग रहा था कि महिलाएं ग्रुप बनाकर डांस कर रही हो l

इन खेलों में सेक्टर दौड़ में प्रथम सरस्वती यादव द्वितीय वीणा साहू रही l दूसरा खेल नंबर जोड़ो प्रतियोगिता में पूनम सिंह प्रथम और मंजू द्वितीय रही तथा जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता में दामिनी साहू और निर्मला साहू की जोड़ी को प्रथम पुरस्कार दिया गया l
खेल कार्यक्रम के बाद संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें आज हवा के झोंकों से में पुष्पा चूड़ी मजा ना देगी गीत में पुनम और मंजू ईश्वर सत्य है में कविता पानी थीम थीम करा में दुर्गा , जाना जाना है में निर्मला साहू , तुमकॊ देखते ही प्यार हुआ में माधवी ये गलियां ये चौबारा यहां आना ना दोबारा में गीता ने, हुई चोरी में दीपा दसानी ने तथा सुज्ञानी जेना ने डांस प्रस्तुत कर बेहतरीन सामा बांधा l

अंत में दामिनी साहू ने हम आज के युग के नारी हैं गीत ने परिवार में महिलाओं के महत्व को बेहतरीन ढंग से बतलायीl

 

हम आज की युग की नारी है

ना अबला ना बेचारी है
हम आज की युग की नारी है,
कम करके हमको मत आंको
हम सारे जग पर भारी है,
संस्कार सभी अपनाती है,
परिवार का मान बढ़ती है
कम करके हमको मत आंको,
हम आज की युग की नारी है ।

 

आप को बता दे कि सर्व समाज समरस्ता समिति दल्ली राजहरा का गठन नगर के विभिन्न 44 समाज जो हिंदू धर्म से संबंधित है को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए गठन किया गया है l जहां हिंदू नव वर्ष पर चार दिन का विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है तथा श्री कृष्ण जन्मअष्टमी श्री राम नवमी हनुमान जन्मोत्सव महिलाओं के तीज मिलन समारोह , सावन उत्सव जैसे कार्यक्रम बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जाता है l

कार्यक्रम के संबंध में अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीने ने बतलाया की ईस भाग दौड़ के जिंदगी में हम महिलाऐं अपने घर परिवार के व्यस्त जिंदगी से थोड़ा सा समय निकालकर सावन महोत्सव को मनाने के लिए आज भगवान जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुऎ हैं l

धरती मां भीषण गर्मी के बाद नया श्रृंगार हरियाली का करती है जहां चारों तरफ हरी घास हरी हरी पेड़ पौधे पत्ते सब हरि नजर आती है उसी तरह आज हम सभी बहने हरे हरे रंग वस्त्र पहनकर l सावन महोत्सव का आनंद लेने के लिए एकत्र हुई है l

हमारा मकसद है सभी बहने एकत्र होकर एक दुसरे सुख दुख को बाटे l भाग दौड़ की जिंदगी में दो पल अपने लिए निकलकर नए ऊर्जा सावन महोत्सव को महसूस करें l कार्यक्रम का संचालन राजेश्वरी साहू ,संगीता एवं अनुराधा सिंह ने किया l कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए राजेश्वरी साहू ,रेणुका साहू, पुष्पा शांडिल्य, सत्या साहू अनुराधा ,वीणा साहू एवं ममता पटेल का भरपूर सहयोग रहा l

अंत में आभार प्रदर्शन संगीता रजक ने किया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे सामाजिक एकता और अखंडता बनती है तथा आपसी प्रेम व्यवहार मजबूत होती है l बेहतर आयोजन के लिए मैं सर्व समाज समरसता समिति के अध्यक्ष संतोष यादव जी महिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीने जी को धन्यवाद देती हूं l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!