👉डौंडी ब्लॉक से आए रक्तमित्र साथियों ने शहीद ब्लड सेंटर में 13 यूनिट रक्तदान किए गए l
👉 रक्तवीरो का डीबी ग्रुप के द्वारा मोमेंटो प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मान l
➡️🔥🌺 समाचार🌺🔥⬅️
रक्त की कमी और रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु रक्षाबंधन पर किए रक्तदान ग्राम डौंडी ब्लॉक से आए रक्तमित्र साथियों ने शहीद ब्लड सेंटर में 13 यूनिट रक्तदान किए युवा रक्तमित्र साथी अश्वन मानकर, रेखराज साहू, मोहन कुलदीप, दुबेलाल कुलदीप के प्रायस से यहां रक्तदान किया गया l
➡️🔥🌺युवा रक्तमित्र के अध्यक्ष अश्वन मानकर 🌺🔥⬅️
ने बताया कि राजहरा के आस पास से आए मरीजों को समय पर रक्त मिलना मुश्किल होता है l शहर के डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप संस्था के द्वारा रक्त की पूर्ति किया जाता है l डीबी ग्रुप के कार्य से प्रेरित हो कर हमारे युवा साथियों का एक ग्रुप बनाया गया है और जब भी रक्त की आवश्यकता होगी हम सभी प्रयास करेंगे कि मरीज को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके l
➡️🔥🌺दीपक साहू ( डीबी ग्रुप के संस्थापक )🌺🔥⬅️
ने कहा ग्रामीण क्षेत्र युवाओं के साथ मिल कर सेवा कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के उपलक्ष में जरूरतमंद बहनों के लिए छोटा सा प्रयास किया गया l ग्रुप के सदस्य मोहन कुलदीप, रेखराज साहू ने आगे बताया रक्तदान के लिए ग्रामीण क्षेत्र से सभी युवा साथियों को जोड़ा जा रहा है ताकि रक्त जागरूकता को बढ़ावा मिल सके l डीबी ग्रुप के साथ मिल कर हमारी टीम सेवा कार्य के प्रति लोगों को जागरूक करेगी l
रक्तदान में शहीद ब्लड सेंटर से डॉ शैबाल जाना , डॉ योगेश लालवानी , किरण करियारे ,जितेश्वरी ध्रुव निकिता मंडावी , नीलम मेश्राम , दिनेश साहू ,संगीता गायकवाड़ एवं डीबी ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे l