विविध
बालोद साइबर सेल एवं बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता टी एम टी छड़ को कम दाम में देने का झांसा देकर व्यापारी से ठगी के आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार l

दल्ली राजहरा रविवार 24 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541
➡️ श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलताl
➡️कामधेनु टी एम टी छड़ को कम दाम में देने का झांसा देकर बालोद क्षेत्र व्यापारी से किया गया था ठगीl
➡️आरोपी को नालंदा बिहार से गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
➡️साइबर सेल बालोद व थाना बालोद से बनी थी विशेष टीम ।
➡️अन्य राज्य से साइबर अपराधियों को पकड़ने में लगातार मिल रही बालोद पुलिस को सफलता l
➡️🔥समाचार🔥⬅️
पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर व उप पुलिस अधीक्षक बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना व साइबर सेल से एक टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु नालंदा बिहार राज्य भेजा गया, टीम द्वारा नालंदा बिहार जाकर वहां कैम्प कर लोकल मुखबीर लगाकर और लोकल थाना के सहयोग से प्रकरण में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैl
➡️🔥🔅क्या है मामला🔅🔥⬅️
प्रार्थी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका कन्नेवाडा में टाइल्स ,छड़ ,सीमेंट बिक्री का शॉप है l जिसे आरोपी के द्वारा कामधेनु छड़ को कम दाम में देने के नाम पर प्रार्थी को झांसा में लेकर अपने बंधन बैंक के फर्जी बैंक खाता में 2,67,875 रुपए अपने खाते में जमा कराकर प्रार्थी को समान नहीं देकर उसके साथ धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 10/25 धारा 317(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना बालोद और साइबर सेल से विशेष टीम बना कर प्रकरण के आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया । प्रार्थी के बताए संदेही बैंक खाता का एनालिसिस करने पर खाता पटना बिहार का होना पाया गया और रकम नालंदा एटीएम मशीन से निकलना पाया गया l बालोद पुलिस द्वारा रकम आहरण का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया ।
आरोपी के संबध में संदेही बैंक खातों की जानकारी,केवायसी मोबाइल नम्बर इत्यादि तकनीकी जानकारी एकत्र कर आरोपी का पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को नालंदा बिहार रवाना किया गया था। टीम नालंदा बिहार पहुंच कर वहां कैंप कर लोकल पुलिस की मदद से संदेहियों की जानकारी प्राप्त कर आरोपी को घेरा बंदी कर टीम ने प्रकरण में आरोपी को गांव पलनी थाना मानपुर जिला नालन्दा बिहार से गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया l आरोपी के कब्जे से 04 नग मोबाइल,05 नग सिमकार्ड ,2 लाख नगदी रकम जप्त किया गया है।
उक्त आरोपी को नालंदा बिहार से पकड़ने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी बालोद से निरीक्षक श्री शिशुपाल सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी स.उ.नि. धरम भुआर्य, सउनि सूरज साहू, प्रधान आरक्षक हरिश्चंद सिन्हा,रूम लाल चुरेंद्र, आरक्षक पुरण देवांगन, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, संदीप यादव, भोप साहू,मिथिलेश यादव , गुलझारी साहू का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
—